पद 25… 548 ने किया आवेदन

By: Aug 6th, 2020 12:18 am

भोरंज मेंजल शक्ति विभाग में इंजीनियर से लेकर एमए की डिग्री वाले अभ्यर्थियों ने किया अप्लाई

भोरंज-उपमंडल भोरंज में करोना काल मंे बेरोजगार हुए लोगों के लिए जलशक्ति विभाग, बाढ़ नियंत्रण मंडल भोरंज द्वारा विभिन्न श्रेणियों पर भर्ती की जा रही है। जिससे बेरोजगार युवाओं को रोजगार मिलेगा। जल शक्ति विभाग, बाढ़ नियंत्रण मंडल भोरंज द्वारा विभिन्न श्रेणियों में 25 पद भरें जाने है। अधिशाषी अभियंता भोरंज ओपी भारद्वाज ने बताया कि इन 25 पदों में पैरा पंप आपरेटर के एक पद और बहु-उद्देश्यीय वर्कर के 24 पद शामिल हैं।

उन्होंने बताया कि इन पदों के लिए आयु सीमा 18-45 निर्धारित की गई है तथा योग्य एवं पात्र अभ्यर्थी निर्धारित प्रपत्र पर 24 जुलाई सायं पांच बजे तक आवेदन मांगे गए थे। ओपी भारद्वाज ने बताया कि पैरा पंप आपरेटर के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता दसवीं पास सहित मान्यता प्राप्त औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान से इलेक्ट्रीशियन ध्वायर मैन, डीजल मेकेनिक, मेकेनिक मोटर, मेकेनिक पंप, आपरेटर कम मेकेनिक में सर्टीफिकेट कोर्स उत्तीर्ण हो अथवा दसवीं के साथ सरकार के कौशल विकास योजना के तहत उक्त ट्रेडज में सर्टिफिकेट योग्यता रखी गई थी। उन्होंने बताया कि  बहु-उद्देश्यीय वर्कर्ज के लिए मिडल स्कूल पास होना अनिवार्य था। अभ्यर्थी के पास हिमाचल बोनाफाइड होना जरूरी था। इसमें 25 पदों के लिए 548 अभियर्थियों ने आवेदन किया, जिसमें पंप आपरेटर के लिए 84 व बहु-उद्देश्यीय वर्कर के लिए 464 अभ्यर्थियों ने अवेदनकिया है। गौरतलब है कि इन पदों के लिए इंजीनियर से लेकर एमए की डिग्री वाले अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। चयनित पैरा पंप आपरेटर को प्रति माह चार हजार रुपए जबकि बहु-उद्देश्यीय वर्कर्ज को प्रतिमाह 3000 रुपए बतौर मानदेय दिया जाएगा।

 


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App