पुलिया बंद…दलित आबादी जलमग्न

By: Aug 12th, 2020 12:22 am

लोगों ने डीसी संदीप कुमार को ज्ञापन सौंप समस्या हल करने को लगाई गुहार

स्टाफ रिपोर्टर-हरोली-हरोली क्षेत्र के गांव सलोह की खड्ड में डाली गई पुलिया बंद होने से दलित आबादी जलमग्न हो गई। आबादी बरसाती पानी की बाढ़ के खतरे की जद में आ गई है। स्थानीय लोगों ने मंगलवार को डीसी ऊना संदीप कुमार को सौंपे शिकायत पत्र में बरसाती पानी की निकासी को लेकर उचित कार्रवाई किए जाने की गुहार लगाई है। पीडि़तों  प्रीतम चंद, करतार चंद , लाहौरी लाल, राजेश, सावित्री देवी आदि ने हस्ताक्षर युक्त शिकायत में बताया कि पांच साल पहले दलित आबादी के समीप खड्ड में दो पुलियां डाली गई थीं, जिसमें बरसाती पानी की निकासी होती थी।

लेकिन बाढ़ के साथ कूड़ा-कचरा व लकडि़यों से पुलियां बंद हो जाती हैं। जिससे अब भी बरसात का पानी पुलिया बंद होने के कारण दलित आबादियों में घुस रहा है। उन्होंने बताया कि पिछले साल भी आबादी बाढ़ की चपेट में आई थी, तो एसडीएम हरोली ने मौका का दौरा कर पुलिया तोड़ने के आदेश दिए थे। उस दौरान एक पुली तो तोड़ दी गई, लेकिन दूसरी पुलिया को नहीं तोड़ा गया। ग्रामीणों ने कहा किअगर पुलिया नहीं तोड़ी गई तो उनकी आबादियों के घर भी गिर सकते हैं। ग्रामीणों की समस्या को पंचायत प्रधान मधु बाला व वार्ड सदस्यों ने भी प्रशासन से उचित कार्रवाई मांगी है। पीडि़तों ने बताया कि डीसी ऊना संदीप कुमार ने समस्या का हल करने के लिए उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App