शार्ट सर्किट से गोशाला में आग

By: Aug 2nd, 2020 12:19 am

लुकाणू गांव में शनिवार तड़के उठी लपटों की भेंट चढ़ी दुधारू गाय

सरकाघाट-ग्राम पंचायत खलारडू के गांव लुकाणू में शनिवार सुबह साढ़े चार बजे  श्याम लाल पुत्र बृजलाल की गोशाला में अचानक आग लग गई और  अंदर बंधी दुधारू जर्सी नस्ल की गाय भी जल गई। गोशाला के मालिक बृजलाल  के अनुसार शुक्रवार सायंकाल उसकी पत्नी गाय को चारा डालकर आ गई थी। शनिवार सुबह करीब साढ़े चार बजे घर की बुजुर्ग ने श्याम लाल को आवाज लगाई कि गोशाला में आग लगी है।

ऐसे में सारा परिवार गोशाला की तरफ  दौड़ा और शोर सुनकर ग्रामीण भी पहुंच गए। अग्निशमन की गाड़ी भी मौके पर पहुंची और सभी के प्रयास से आग तो बुझा दी, लेकिन दुधारू गाय को नहीं बचा पाए। यही नहीं अंदर रखी इमारती लकड़ी और घास भी जल गया। पंचायत प्रधान रमा देवी, वार्ड पंच भी घटनास्थल पर पहुंचे। उन्होंने पुलिस और प्रशासन को भी सूचित किया। पुलिस कर्मी  व राजस्व अधिकारी भी मौके पर  पहुंच गए और  नुकसान का जायजा लिया । गोशाला के मालिक श्याम लाल के अनुसार  गोशाला के पास बिजली की तारें हैं, उनके शॉट सर्किट से गोशाला में आग लगी है। आग लगने से करीब दो लाख रुपए का नुकसान हुआ है। तहसीलदार दीनानाथ यादव ने पुष्टि करते हुए बताया कि राजस्व ग्रामीण अधिकारी को आग लगने से हुई क्षति का आकलन करने के लिए भेज दिया गया है और पीडि़त परिवार को नियमानुसार मुआवजा दिया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App