शिक्षक पुरस्कार को नौ ने किया अप्लाई

By: Aug 10th, 2020 12:19 am

राज्य स्तरीय पुरस्कार-2020 के लिए उत्कृष्ट कार्यों के साथ मैदान में उतरे, बोर्ड ने फाइनल किए नाम

मंडी-शिक्षा विभाग के समक्ष मंडी जिला से नौ शिक्षकों ने राज्य स्तरीय पुरस्कार-2020 के लिए आवेदन किया है। इसमें प्रवक्ता, हैडमास्टर, सी एंड वी और प्राइमरी विंग से शिक्षक शामिल हैं। उच्च शिक्षा उपनिदेशक कार्यालय मंडी द्वारा गठित कमेटी ने शिक्षकों के नाम की लिस्ट फाइनल कर ली है। मंडी कार्यालय से सोमवार को राज्य स्तरीय पुरस्कार को चयन के लिए लिस्ट शिक्षा निदेशालय भेजी जाएगी। राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए मंडी जिला से दो एलटी, चार जेबीटी, एक टीजीटी मेडिकल, एक हैडमास्टर और एक प्रवक्ता शामिल है। शिक्षा निदेशालय द्वारा चयनित शिक्षकों को प्रदेश सरकार हर वर्ष की भांति पांच सितंबर को आयोजित होने वाले शिक्षक दिवस के दौरान पुरस्कृत करेगी, लेकिन इससे पूर्व राज्य स्तरीय कमेटी भी शिक्षकों की रिपोर्ट चैक करेगी। इसके उपरांत ही शिक्षकों का चयन राज्य स्तरीय पुरस्कार के लिए किया जाएगा। बता दें कि देशभर में हर वर्ष पांच सितंबर को शिक्षक दिवस मनाया जाता है।

इसी तारीख को शिक्षक दिवस मनाने का खास कारण है। पांच सितंबर को ही पूर्व राष्ट्रपति डा. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिन होता है। वह एक महान व्यक्ति और उम्दा शिक्षक थे। यह बात वर्ष 1962 की है, जब वह भारत के राष्ट्रपति बने थे, तो उनके विद्यार्थियों ने पांच सितंबर को उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस मनाने का आग्रह किया था। उन्होंने विद्यार्थियों की बात मानकर देशभर में शिक्षक दिवस मनाने की घोषणा की थी। ताकि उनके जन्मदिन पर शिक्षकों को आदर सम्मान मिले। इसके चलते राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार 2020 के लिए शिक्षकों के चयन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। हिमाचल प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय ने विभाग की जिला कमेटियों को दस अगस्त तक निदेशालय में सूची भेजने निर्देश दिए हैं। निर्धारित तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। निदेशालय ने स्पष्ट किया है कि अगर किसी शिक्षक के खिलाफ  न्यायिक मामला छानबीन लंबित पाई जाए तो जिला कमेटी अपने स्तर पर ही ऐसे आवेदनों को रद्द कर दे। यदि इसमें किसी भी प्रकार की कोई कमी पाई गई तो जिला कमेटी इसके लिए जिम्मेदार रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App