सिरमौर से जांच को भेजे 303 सैंपल

By: Aug 6th, 2020 12:22 am

नाहन-सिरमौर जिला में बुधवार को कोरोना को लेकर नाहन स्थित डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज की कोविड लैब में जिला सिरमौर के विभिन्न हिस्सों से 303 सैंपल कोरोना संक्रमण की जांच को लेकर भेजे गए हैं। बुधवार शाम तक इन तमाम सैंपल की रिपोर्ट नहीं पहुंची थी ऐसे में बुधवार को जिला सिरमौर के किसी भी हिस्से से कोरोना पॉजिटिव के मामले को लेकर फिलहाल कोई जानकारी नहीं आई है। जिला में अभी भी कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव मामलों का आंकड़ा लगातार घट रहा है। यदि बुधवार शाम की बात की जाए तो बुधवार को सिरमौर जिला में कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव मामलों का आंकड़ा 139 रह गया है। जिला में कोरोना पॉजिटिव के अब तक कुल कन्फर्म मामले 355 आ चुके हैं जिनमें से 208 लोगों ने कोरोना की जंग जीत ली है।

इसके अलावा सिरमौर जिला में एक महिला की मृत्यु कोरोना से हो चुकी है। सात मामले जो जिला सिरमौर में कोरोना पॉजिटिव के आए थे वह हरियाणा में माइग्रेट हो गए थे। ऐसे में यदि सप्ताह भर की बात की जाए तो वर्तमान एक सप्ताह में जिला सिरमौर में टेस्टिंग की दर बढ़ रही है, परंतु कोरोना पॉजिटिव के नए एक्टिव मामले लगातार कम हो रहे हैं।  मंगलवार रात सिरमौर जिला में तीन कोरोना पॉजिटिव के नए मामले सामने आए थे जिसमें नाहन शहर के गणेश का बाग का 28 वर्षीय युवक, गोबिंदगढ़ मोहल्ला नाहन का 24 वर्षीय युवक के अलावा नाहन क्षेत्र के सुरला गांव का एक 29 वर्षीय युवक कोरोना पॉजिटिव आया था। उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परूथी ने जिला सिरमौर में कोरोना की स्थिति पर जानकारी देते हुए बताया कि सिरमौर जिला में अब कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव मामले 139 रह गए हैं। उन्होंने कहा कि बुधवार को डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन की कोविड लैब में 303 सैंपल जांच को भेजे गए हैं जो जिला सिरमौर के विभिन्न हिस्सों से लिए गए हैं। उपायुक्त ने बताया कि फिलहाल इन 303 सैंपल की रिपोर्ट नहीं आई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App