सिरमौर में 24 घंटे में कोरोना के 18 केस

By: Aug 13th, 2020 12:23 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो – नाहन-जिला सिरमौर में करीब 24 घंटे में कोरोना पॉजिटिव के 18 मामले सामने आने से जिला सिरमौर एक बार फिर चिंता में आ गया है। पिछले तीन से चार दिनों से लगातार कोरोना पॉजिटिव के मामलों की संख्या में इजाफा हो रहा है। ऐसे में सिरमौर जिला प्रशासन, स्वास्थ्य विभाग व सिरमौर जिला के लोग चिंता में आ गए हैं। जिला सिरमौर में जहां बुधवार दोपहर कोरोना पॉजिटिव के 10 मामले प्रकाश में आए तो वहीं मंगलवार रात्रि को आठ मामलों के कोरोना संक्रमित होने से सिरमौर जिला में चंद घंटों में 18 नए मामलों से सिरमौर जिला के लोग सहमे हुए हैं।

सोमवार के लिए गए 29 सैंपल की रिपोर्ट मंगलवार रात को सामने आई, जिसमें से आठ मामले कोरोना पॉजिटिव के आए। इनमें से दो महिलाएं व छह पुरुष शामिल थे। इनमें एक 31 वर्षीय व्यक्ति नाहन से सामने आया है जो औद्योगिक क्षेत्र कालाअंब के फार्मा इकाई के संपर्क में था। इसके अलावा तीन मामले पांवटा साहिब के अमरगढ़ से संबंधित है जिनकी आयु तीन, 55 व 28 वर्ष है। इसके अलावा एक 34 वर्षीय युवक सिरमौरी ताल, 52 वर्षीय व्यक्ति धौलाकुआं, 30 वर्षीय युवक माजरा व 28 वर्षीय पुरूवाला निवासी संक्रमित आए हैं। इसके अलावा मंगलवार को कुल 299 सैंपल में से 288 नए सैंपल तथा 11 फॉलोअप सैंपल डा. वाईएस परमार मेडिकल कालेज नाहन में जांच को रखे गए थे जिनमें से 11 फॉलोअप सैंपल में से नौ की रिपोर्ट नेगेटिव रही थी तथा दो दोबारा पॉजिटिव आए थे। वर्तमान में जिला में केवल 112 कोरोना पॉजिटिव के एक्टिव मामले शेष बचे हैं। उधर उपायुक्त सिरमौर डा. आरके परुथी ने बुधवार के 10 नए व मंगलवार रात्रि के आठ कोरोना पॉजिटिव के मामलों की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि बुधवार को मेडिकल कालेज नाहन में जांच को रखे गए 302 सैंपल की रिपोर्ट फिलहाल नहीं आई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App