सिस्सू हेलिपैड का लिया जायजा

By: Aug 16th, 2020 12:20 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो — कुल्लू-तकनीकी शिक्षा, जनजातीय विकास-सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री डा. मार्कंडेय ने अपने लाहुल के छह दिवसीय  दौरे के दौरान होटल, कोकसर, शुलिंग  एवं केलांग का दौरा किया तथा जनसमस्याओं का निपटारा किया। इस अवसर पर उन्होंने लोगों से टनल की तैयारियों को लेकर भी लोगों से बातचीत की।

इस दौरे के दौरान उन्होंने गांवों में जनसमस्याओं को सुनते हुए अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया तथा संबंधित विभागों को आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने आगामी टनल उद्घाटन की तैयारियों का जायजा लेते हुए सिस्सू हेलिपैड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने जानकारी दी कि जल्द ही सितंबर के महीने में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अटल रोहतांग टनल का उद्घाटन करेंगे, जिसके बाद लाहुल में पर्यटकों का आगमन बढ़ेगा। इसके लिए हमें तैयार होने व सुविधाओं का निर्माण करने की आवश्यकता है। होमस्टे व छोटे होटलों की स्थापना करने की आवश्यकता है, ताकि पर्यटकों को ठहरने की उचित व्यवस्था की जा सके। विभागों में परिवर्तन होने के बाद डा. मार्कंडेय का यह पहला लाहुल दौरा है। उन्होंने कहा कि कृषि मंत्रालय के चलते पूरी तत्परता से कार्य किया है अब तकनीकि शिक्षा के क्षेत्र में प्रदेश सहित जनजातीय क्षेत्र लाहुल के लिए विकास का पूरा प्रयास करेंगे। इस बार डा. मार्कंडेय स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त  के जिलास्तरीय कार्यक्रम में मुख्यातिथि के रूप में जिला मुख्यालय केलांग में आज ध्वजारोहण भी करेंगे। इस दौरे के दौरान कार्यकारी उपमंडलाधिकारी अनिल, बीडीओ भानुप्रताप, जिला कृषि अधिकारी वरिंदर कुमार सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App