सोलर लाइट्स से रोशन होंगे गांव, हिमाचल को मिली 20 हजार सोलर स्ट्रीट लाइट्स, आवेदन करने वाली पंचायतों को बांटेगा हिमऊर्जा विभाग

By: Aug 5th, 2020 12:06 am

शिमला – हिमाचल प्रदेश को केंद्र सरकार से 20 हजार सोलर स्ट्रीट लाइट मिली हैं। करीब चार साल बाद हिमाचल को केंद्र से यह सौगात मिली क्योंकि पहले इस योजना को बंद कर दिया गया था। इसके लिए हिमाचल से लगातार केंद्रीय नव एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्रालय को  आग्रह भेजा जाता रहा, जिस पर अब प्रदेश को 20 हजार सोलर स्ट्रीट लाइट मिल गई हैं। जानकारी के अनुसार जिन पंचायतों की ओर से हिमऊर्जा को सोलर स्ट्रीट लाइट के लिए आवेदन किया गया है, उनको इन लाइट्स का आबंटन किया जाएगा।

लंबे समय से पंचायतों की ओर से आवेदन हिम ऊर्जा के पास पड़े हैं, जिनको अब राहत मिल सकेगी। बता दें कि जिन पंचायतों को अभी तक पिछले चरण में सोलर स्ट्रीट लाइट नहीं मिली हैं, उनको प्राथमिकता के आधार पर इनका आबंटन किया जाएगा। केंद्र सरकार से 20 हजार सोलर स्ट्रीट लाइट मिली हैं, जो कि 90 फीसदी सबसिडी और 10 फीसदी लाभार्थी शेयर के रूप में दी गई है। एक सोलर स्ट्रीट लाइट 1700 से 1800 रुपए की पड़ती है। हिमाचल प्रदेश में इससे पहले भी 20 हजार सोलर स्ट्रीट लाइट्स लगाई जा चुकी हैं, जिससे गांव की गलियां रोशन हो रही हैं। एक अहम बात यह है कि पहले इस लाइट की जो बैटरी होती थी, उसे बंद कर दिया गया है, क्योंकि यह बैटरी चोरी हो जाती थी।

ऐसे कई मामले पूर्व में सामने आ चुके हैं। अब लिथियम फॉस्फेट बैटरी इन लाइट्स में लगाई गई है, जो कि ऊपर एलईडी टयूब के शैल्फ में ही होती है और यह ड्राई बैटरी होती है। पहले वाली बैटरी में पानी डालना पड़ता था। इसलिए अब नई लाइट्स की चोरी का भी कोई खतरा नहीं है। वैसे भी इसकी पूरी जिम्मेदारी पंचायतों की ही रहेगी, फिर भी 10 फीसदी लाभार्थी शेयर भी इसमें देंगे। वहीं, जो एलईडी ट्यूब लगाई जाएंगी, वे 12 वाट की हैं, जिससे काफी ज्यादा रोशनी रहती है, जिसका लाभ ग्रामीणों को मिलेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App