सुन्नी में खाई में जा गिरी जीप दो की मौत, एक सवार जख्मी

By: Aug 4th, 2020 12:02 am

सुन्नी, करसोग-रक्षाबंधन वाले दिन करसोग तथा साथ लगते शंकर देहरा क्षेत्र से सबंध रखने वाले दो युवाओं की मौत से त्योहार की खुशियां मातम में बदल गईं। यहां शिमला-करसोग मार्ग पर एक पिकअप गिरने से दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल युवक का आईजीएमसी शिमला में उपचार चल रहा है। सोमवार सुबह लगभग तीन बजे हुई इस दुर्घटना में पिकअप (एचपी 30-5852)  अनियंत्रित होकर लगभग 200 मीटर गहरी खाई में गिर गई। संभावना जताई जा रही है कि सुबह के समय चालक को नींद आ गई होगी, जिस कारण वह गाड़ी पर नियंत्रण नहीं रख पाया। इसके बाद गाड़ी पैरापिट को उखाड़ कर खाई में गिर गई। बताया जा रहा है कि तीनों युवक सेब की खेप लेकर मंडी से वापस घर आ रहे थे। सुन्नी थाना प्रभारी की अगवाई में पुलिस एवं अग्निशमन बल मौके पर पहुंचा और कड़ी मशक्कत के बाद शवों को बाहर निकाला। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं। मृतकों की पहचान डिंपल (23) पुत्र कुशाल निवासी शंकर देहरा उपतहसील थुनाग तथा दीपक चौहान (20) पुत्र अमर सिंह गांव गयाना तहसील करसोग के तौर पर हुई है, जबकि घायल केसर सिंह (22) पुत्र चेत राम निवासी बडारणु तहसील करसोग का रहने वाला है। प्रशासन की ओर से कानूनगो सुन्नी तोताराम ने अस्पताल पहुंच कर मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार एवं घायल को पांच हज़ार रुपए फौरी राहत के तौर पर प्रदान किए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App