ऊना के तीन वार्डों में कंटेनमेंट जोन

By: Aug 1st, 2020 12:20 am

ऊना-उपमंडल हरोली की ग्राम पंचायत सैंसोवाल केवार्ड नंबर पांच में कोरोना पॉजिटिव मामले आने के चलते संबंधित क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन घोषित करने के आदेश जारी कर दिए गए है। उपायुक्त ऊना संदीप कुमार ने बताया कि सैंसोवाल पंचायत के तहत वार्ड नंबर पांच स्थित गांव समनाल में पक्के वाला मोहल्ला और ग्राम पंचायत हरोली के वार्ड नंबर एक में पक्के वाला मोहल्ला को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। जबकि ग्राम पंचायत सैंसोवाल के वार्ड नंबर पांच व छह के शेष मोहल्लों और ग्राम पंचायत हरोली के वार्ड नंबर 1 के शेष मोहल्लों को बफर जोन घोषित किया गया है। डीसी ने बताया कि इसके अलावा ग्राम पंचायत कांगड़ के वार्ड नंबर चार के तहत संता दा डेरा मोहल्ला को कंटेनमेंट जबकि वार्ड नंबर चार के शेष मोहल्लों और वार्ड नंबर तीन को बफर जोन घोषित किया गया है। साथ ही ऊना उपमंडल की ग्राम पंचायत देहलां लोअर के वार्ड नंबर दो में बीना पत्नी सरदारी लाल के घर से सरोज कुमारी पत्नी किशन चंद के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन, जबकि तीर्थो देवी पत्नी गुलजार के घर से तारा चंद सुपुत्र दुल्ला राम (कुल 10 घरों) को बफर जोन घोषित किया गया है। डीसी संदीप कुमार ने बताया कि कंटेनमेंट जोन घोषित किए गए इन क्षेत्रों में तुरंत प्रभाव से आगामी आदेशों तक कर्फ्यू में ढील नहीं दी जाएगी। वहीं, डीसी ने बताया कि उपतहसील भरवाईं की ग्राम पंचायत बेहड़ भटेर के वार्ड नंबर पांच स्थित नरियाल बस्ती को जिला ऊना की हॉट स्पॉट सूची से बाहर करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं। उन्होंने बताया कि कोविड-19 संक्रमित रोगी के संपर्क में आए सभी लोगों की निगरानी व टेस्ट करने के बाद इस इलाके में कोरोना संक्रमण का कोई केस सामने नहीं आया है। इसलिए इस क्षेत्र को कोरोना हॉट स्पॉट की सूची से बाहर करने के आदेश जारी कर दिए गए हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App