वाह! चंबा मेडिकल कालेज में घुटने का सफल आपरेशन

By: Aug 12th, 2020 12:20 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो। चंबा-पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कालेज चंबा के हड्डी रोग विभाग ने मंगलवार को 54 वर्षीय महिला के घुटने बदलने का सफल आपरेशन कर नवजीवन दिया है। मेडिकल कालेज में चंबा में इस तरह का यह पहला आपरेशन था। चिकित्सकों का दावा है कि अब महिला पूरी तरह से स्वस्थ होकर चलने फिरने लगेगी। मसरूंड पंचायत के काठवाड़ी गांव की भाषी देवी को करीब बीस वर्ष पहले गिरने के कारण घुटने में चोट लगी थी।

इसके चलते भाषी देवी के घुटने धीरे-धीरे खराब हो रहे थे। लिहाज घुटने में दिक्कत अधिक होने के कारण पिछले दो वर्षो से चलने फिरने में भी काफी परेशानी हो रही थी। इसके चलते भाषी के परिजन उसे उपचार के लिए मेडिकल कालेज चंबा के हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. माणिक सहगल के पास लाए। प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने महिला के घुटने का आपरेशन करने का फैसला लिया। मंगलवार को सभी तैयारियों के बाद चिकित्सकों की टीम को सवा घंटे तक चले आपरेशन के बाद महिला के घुटने को सफलतापूर्वक बदल दिया। उधर, हड्डी रोग विशेषज्ञ डा. माणिक सहगल का कहना है कि मेडिकल कालेज में पहली बार घुटने का सफल आपरेशन किया गया है। मेडिकल कालेज चंबा के हड्डी रोग विभाग की पूरी टीम सहित अन्य विभाग के चिकित्सकों के सहयोग से ही यह आपरेशन संभव हो पाया है। उन्होंने बताया कि आप्रेशन की सफलता के लिए पूरी टीम बधाई की पात्र है। उन्होंने बताया कि आने वाले समय में मेडिकल कालेज चंबा में ऐसे आपरेशन नियमित रूप से होंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App