बीबीएन के 26 इलाके कंटेनमेंट जोन से बाहर

By: Aug 13th, 2020 12:20 am

टीम-बीबीएन-नालागढ़-जिला दंडाधिकारी सोलन केसी चमन ने जिला के नालागढ़ उपमंडल में विभिन्न क्षेत्रों को कंटेनमेंट जोन की परिधि से बाहर करने के संबंध में आदेश जारी किए हैं। यह आदेश उपमंडलाधिकारी नालागढ़ की रिपोर्ट के आधार पर जारी किए गए हैं। जिला दंडाधिकारी ने नालागढ़ उपमंडल में बसंती बाग बद्दी के स पूर्ण क्षेत्र, बसंती बाग बद्दी में कोविड-19 पॉजिटिव रोगी के आवास नंबर 143 एवं 143-ए, सब्जी मंडी बद्दी तथा बद्दी तहसील की ग्राम पंचायत हरिपुर संडोली (खबरियां) में कोविड-19 पॉजिटिव रोगी के आवास, हाउसिंग बोर्ड कालोनी बद्दी के फेस-तीन, मैसर्ज यूएसवी कंपनी, डीआईसी बद्दी इकाई का पूरे परिसर (उक्त कंपनी के सभी कर्मियों को उपायुक्त सोलन के आदेशों की अनुपालना में क पनी की आइसोलेशन सुविधा में भेजा दिया गया है), ट्रक यूनियन, बाइपास गुग्गा माड़ी मंदिर से कैनरा बैंक तक के क्षेत्र में सड़क एवं सभी दुकानों, बद्दी तहसील की ग्राम पंचायत हरिपुर संडोली (खबरियां) के वार्ड नंबर तीन तथा चार, सब्जी मंडी बद्दी के साथ स्थित क्षेत्र, एचडीएफसी बैंक के समीप बिग-बी परिसर के तीसरे गेट से नई सब्जी मंडी (मोतिया प्लाजा के समीप) एवं बाईपास तक, बद्दी तहसील के भटोली कलां गांव में कोविड-19 पॉजिटिव रोगी के आवास, नालागढ़ तहसील के रेडू झिडि़वाला गांव में कोविड-19 पॉजिटिव रोगी के आवास, नालागढ़ तहसील के गांव बैहली, मस्तानपुरा में कोविड-19 पॉजिटिव रोगी के आवास को कंटेनमेंट जोन की परिधि से बाहर कर दिया है।

इन आदेशों के अनुसार नालागढ़ उपमंडल में एनआरआई चैक से अमरावती सोसायटी की सीमा तक हाऊसिंग बोर्ड बद्दी फेस-तीन के पूरे क्षेत्र को कवर करते हुए, बद्दी तहसील में शिवालिक नगर, झाडमाजरी, नालागढ़ तहसील के खेड़ा गांव में हंसराज पटवारी की वह कालोनी/ आवास जहां कोविड-19 रोगी पाया गया था, आकाश अस्पताल नालागढ़ उप तहसील पंजैहरा के गांव कल्याणपुर, जोघों में कोविड-19 पॉजिटिव रोगी के आवास, अमरावती अपार्टमैंट बद्दी के समीप कोविडड-19 पॉजिटिव रोगी का आवास न बर-14, बसंती बाग बद्दी में आवास संख्या-137, बद्दी तहसील के किश्नपुरा गांव में कोविड-19 पॉजिटिव रोगी का आवास/भवन, बद्दी तहसील के कुंजाहल गांव में कोविड-19 पॉजिटिव रोगी का आवास/भवन, बद्दी तहसील के सूरजमाजरा लबाणा, एसबीआई के समीप में कोविड-19 पॉजिटिव रोगी का आवास/भवन, बद्दी तहसील के डोगरांवाला गांव, बरोटीवाला में कोविड-19 पॉजिटिव रोगी का आवास/भवन, बद्दी के भटोलीकलां गांव में यूनिकैम फैक्टरी के समीप स्थित भवन जहां कोविड-19 पॉजिटिव रोगी पाया गया था। बद्दी तहसील के थाना गांव में मैसर्ज प्रॉसपैरिटी फारमा तथा भुड (खोल) गावं में मैसर्ज डा. रैड्डी फार्मा के पूर्ण परिसर को कंटेनमेंट जोन की परिधि से बाहर कर दिया गया है। उक्त सभी क्षेत्रों में लगाए गए प्रतिबंध समाप्त कर दिए गए हैं। इन क्षेत्रों में 31 जुलाई, 2020 को जारी आदेश लागू रहेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App