26 की रिपोर्ट नेगेटिव

By: Sep 26th, 2020 12:20 am

भरमौर। उपमंडल मुख्यालय भरमौर के लिए शुक्रवार को एक राहत भरी खबर आई है। निजी बैंक के कोरोना संक्रमित पाए गए चार कर्मचारियों के प्राथमिक संपर्क में आए 26 लोगों की कोविड 19 की रिपोर्ट नेगटिव आई है। इन सभी के रेपिड एंटीजन टेस्ट किए थे। जबकि ट्रूनाट मशीन के जरिए भी छह सैंपल की जांच की जा रही है। इनकी रिपोर्ट आना अभी बाकी है। खबर की पुष्टि खंड चिकित्सा अधिकारी भरमौर डा. अंकित शर्मा ने की है। गुरुवार को भरमौर स्थित एक निजी बैंक के चार कर्मचारी कोरोना संक्रमित निकले थे।

इससे भरमौर के लोगों की चिंताएं बढ़ गई थी। चूंकि बैंक में लेन देन के लिए लोगों का आना जाना लगा रहता है। लिहाजा स्वास्थ्य विभाग ने तत्तपरता के साथ कारवाई करते हुए संक्रमितों के प्राइमरी कांटेक्ट में आए लोगों की तलाश आरंभ कर दी और आरंभिक तौर पर 26 लोगों को चिंहित कर इनके सैंपल लेकर रेपिड एंटीजन टेस्ट किए। इन सभी सैंपल की रिपोर्ट नेगटिव आई है। उधर, खंड चिकित्साधिकारी भरमौर डा. अंकित शर्मा का कहना है कि छह सैंपलों की जांच ट्रूनाट के जरिए की जा रही है। जिनकी रिपोर्ट आना बाकी है। उन्होंने पुन लोगों से अपील की है कि अगर कोई व्यक्ति संक्रमितों के संपर्क में आया है तो विभाग को इसकी जानकारी दें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App