छात्र सूरज शुक्ला के आर्थिक हालातों को देखते हुए सेंट सोल्जर ने फिर स्पांसर किया सूरज की पढ़ाई का खर्च

By: एजेंसियां - जालंधर Sep 23rd, 2020 12:06 am

छात्र सूरज शुक्ला के आर्थिक हालातों को देखते हुए स्कूल की शिक्षा सेंट सोल्जर ग्रुप ऑफ इंस्टीच्यूशन द्वारा हर वर्ष स्पांसर की जाती थी। अब सूरज की पढ़ाई के प्रति लग्न को देखते हुए सूरज की कालेज की शिक्षा भी स्पांसर की गई। छात्र सूरज सेंट सोल्जर पॉलिटेक्निक कालेज में इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में पढ़ रहा है। इसके लिए पहले चार समेस्टरों की फीस स्पांसर की गई थी और अब पांचवें सेमेस्टर की फीस स्पांसर करते हुए 11000 का चेक वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा द्वारा भेंट किया गया। छात्र के पिता अरुण शुक्ला ने बताया कि सूरज को कुछ समय पहले कैंसर जैसी नामुराद बीमारी थी।

आमदनी का बड़ा हिस्सा सूरज के टेस्ट, दवाइयों में खर्च हो जाता था। सूरज की शिक्षा के साथ उसके मेडिकल के खर्चे में भी सेंट सोल्जर द्वारा हर वर्ष मदद की जाती थी। सभी की दुआओं के फलस्वरूप सूरज अब बिलकुल ठीक हो चुका है। वाइस चेयरपर्सन संगीता चोपड़ा ने सूरज को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि सेंट सोल्जर हमेशा उसके साथ है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App