इलाज में दिलचस्पी दिखाएं चिकित्सक

By: विशेष संवाददाता—शिमला Sep 30th, 2020 12:01 am

नए स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने संभाला कार्यभार, कोविड-19 पर दिए निर्देश

प्रदेश के नए स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने अपना कार्यभार संभाल लिया है। स्वास्थ्य विभाग का दायित्व संभालते ही श्री अवस्थी ने चिकित्सकों को साफ  तौर पर निर्देश दिए हैं कि कोरोना मरीजों का इलाज करने में दिलचस्पी और आत्मीयता दिखाएं। प्रत्येक मरीज चिकित्सक से उम्मीद लगाए रहता है कि वह स्वस्थ होकर शीघ्र घर लौट जाएगा। उनका कहना था कि कोविड केयर सेंटर में मरीजों को समय पर खाना उपलब्ध होना चाहिए। सचिवालय में स्वास्थ्य विभाग के आला अधिकारियों व आईजीएमसी के चिकित्सकों के साथ उन्होेंने बैठक की।  उन्होंंने कहा कि इस बीमारी से शीघ्रता से उबरने के लिए सफाई व्यवस्था सबसे पहला कदम है। इसलिए कोविड अस्पतालों, हैल्थ सेंटर व कोविड केयर सेंटर्ज में व्यवस्था को अधिक सुदृढ़ करना पड़ेगा।

 कोविड केयर सेंटर्ज में सेवाएं दे रहे चिकित्सकों और पैरामैडिकल स्टाफ की सेवाएं सराहनीय है और इन सेवाओं को आगे भी बनाए रखने की आवश्यकता है। उनका कहना है कि प्रदेश के कई हिस्सों से कोरोना मरीजों की देखरेख में कोताही बरते जाने के समाचार सामने आते रहे हैं।  अभी तक कोरोना की कोई दवा उपलब्ध नहीं है। ऐसे में इससे संक्रमित होने वाला व्यक्ति चिकित्सक के भरोसे अस्पतालों में आता है और उसे वहां पर सहयोगात्मक और अपेक्षानुरूप माहौल मिलेगा तो वह मानसिक तौर पर कोरोना से उबरने में सफल होगा। स्वास्थ्य सचिव अमिताभ अवस्थी ने आम जनता से भी आहवान किया है कि कोरोना की वैक्सीन नहीं होने के कारण सभी लोगों को मास्क अनिवार्य तौर पर लगाना है। एक निश्चित अंतराल के बाद हाथ धोते रहना है और सबसे जरूरी यह भी है कि शारीरिक दूरी का पालन किया जाए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App