ननखड़ी में 700 मीटर गहरी खाई में गिरी कार, दर्दनाक हादसे ने दिए गहरे जख्म

By: Sep 23rd, 2020 6:03 pm

hadsa

ननखड़ी – ननखड़ी थाना क्षेत्र के तहत अडी नाला (टांगरी के) साथ एक बलैरो केंपर बेकाबू होकर 700 .फिट गहरी खाई में जा गिरी। मंगलवार देर रात बोलेरो कैंपर गाड़ी बिथल से खाली क्रेट लेकर वापिस अपने गांव बाहली आ रहा था आदर्शनगर से आगे अडी नाला (टांगरी के साथ)पेश आए हादसे में चालक स्वंय मालिक की मौके पर मौत हो गई। हर मोहन पुत्र अमर सिंह उम्र 36 वर्ष गांव बाहली, डाकघर कुंगल बाल्टी, तहसील ननखड़ी चालक की मौके पर मौत हो गई। बुधवार सुबह लगभग आठ बजे जैसे पुलिस थाना ननखड़ी को इसकी सूचना मिली, वैसे ही पुलिस थाना प्रभारी ननखड़ी एसएचओ प्रेम नेगी पुलिस दल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लिया तथा मौके का मुआयना किया।

एसएचओ ननखड़ी प्रेम नेगी ने कहा कि गाड़ी नंबर एचपी 06ए-5792 सड़क से लगभग 700 फिट गहरी खाई में समा गई थी। चालक का शव 400 फिट गहरे नाले में छुटा था। तत्पश्चात पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए समुदायिक स्वास्थय केद्र ननखड़ी लाया तथा पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को संभाल दिया। इसके अलावा राजस्व विभाग की ओर से तहसीलदार ननखड़ी वीना ठाकुर ने पीडि़त परिवार को मौके पर जाकर
दस हजार रुपये की धन राशि राहत के तौर पर प्रदान की गई ।

डीएसपी रामपुर अभिमन्यु वर्मा ने केस की पुष्टि करते हुए कहा कि पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है ।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App