70 चिडि़यों ने गिटार पर छेड़ी अनोखी तरंग

By: Oct 19th, 2020 12:05 am

दुनिया में ऐसे कुछ ही लोग होंगे, जिन्हें संगीत से लगाव न हो। बहुत से लोगों को गिटार, सितार, हारमोनियम जैसे म्यूजिकल इंस्ट््मेंट्स बजाने का भी काफी शौक होता है। पर अगर हम आपसे कहें कि चिडि़यों में भी संगीत के प्रति दिलचस्पी होती है तो क्या आप यकीन करेंगे? दरअसल, सोशल मीडिया पर चिडि़यों के गिटार बजाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है। बता दें कि सुबह-शाम चिडि़यों की चहचहाहट दिल को खुश कर देती है। कहा जाता है कि कुछ पक्षियों का सुर ऐसा होता है कि लगता है जैसे वे कोई गाना गा रही हों, लेकिन आपने चिडि़यों के समूह को कभी गिटार बजाते शायद ही देखा होगा।

सोशल मीडिया पर चिडि़यों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें 70 चिडि़यों का एक समूह गिटार बजा आ रहा है। इसने साबित कर दिया है कि चिडि़यों में संगीत की समझ है। हैरान और सम्मोहित कर देने वाला यह खास मामला एक म्यूजिक एग्जीबिशन का है। यहां जेब्रा फिंच प्रजाति की 70 चिडि़यों ने ने एक साथ कई बेस और इलेक्ट्रिक गिटार के तार छेड़कर अद्भुत संगीत रच सबको हैरान कर दिया। एक बड़े से हॉल में निश्चित दूरी पर कुछ गिटार रखे हुए हैं। ये गिटार जमीन से कुछ ऊंचाई पर रखे गए हैं। पास की दीवार पर चिडि़यों के लिए छेद बने हुए हैं। वे उनमें से निकलकर झुंड में आती हैं और किसी भी गिटर पर जा बैठती हैं। उनके इन्हीं मूवमेंट्स से धुन बनती है, जो स्पीकर की मदद से पूरे हॉल में गूंजने लगती है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App