अब पलक झपकते ही देखें मनचाहा यू-ट्यूब वीडियो

By: Oct 25th, 2020 12:06 am

यू-ट्यूब पर असंख्य वीडियो हैं, जहां अकसर लोग जानकारी के लिए आते हैं। किसी को मनपसंद गाने सुनने हैं, तो किसी कोई मूवी देखनी है। कुछ वीडियोज तो बहुत अच्छी जानकारी भी देते हैं, लेकिन इसमें हमें कई बार ऐसी वीडियो भी हमारे से गुजरने लगती हैं, जिनमें हमारी कोई रुचि नहीं है और न ही हमने उन चैनल को सब्सक्राइब किया होता है। इसके लिए अलावा किसी खास टॉपिक के भी हजारों वीडियो एक सर्च करते ही सामने आ जाते हैं। ऐसे में हमारे लिए मुश्किल ये हो जाती है कि कैसे पता करें कि हमारी मनचाही जानकारी किस वीडियो में मिलेगी। ऐसी स्थिति में यू-ट्यूब फिल्टर बेहद काम के हो जाते हैं। आप जैसे ही यू-ट्यूब के बॉक्स में कुछ भी सर्च करते हैं तो आपके दाईं और टॉप कॉर्नर में फिल्टर का एक जिग जैग आइकन भी दिखने लगता है। इस पर क्लिक करते ही आप फिल्टर सेक्शन में पहुंच जाएंगे। यहां आपको काफी सारे ऑप्शन मिलते हैं, जिन्हें आप अपनी जरूरत के अनुसार इस्तेमाल कर सकते हैं।

 ये फिल्टर लैपटाप और स्मार्टफोन दोनों जगह मिलेंगे। फिल्टर ऑप्शन में क्लिक करते ही आपके सामने सर्च फिल्टर लिखा हुआ दिखता है। यहीं पर शॉर्ट बाई, टाई अप्लोड डेट, डयूरेशन फीचर जैसे ऑप्शन भी दिखेंगे। शॉर्ट बाई के सामने ड्रॉप डाउन में कई और विकल्प दिखेंगे, जो आपकी मनचाही वीडियो को ढूंढने में आपकी मदद करेंगे। यूट्यूब के इस फिल्टर में आपको तीन ऑप्शन मिलते हैं। अपलोड डेट, वियू काउंट और रेटिंग. यहां पर आपको एक सीक्वेंस सिलेक्ट करने का ऑप्शन भी मिलता है। इसी प्रकार यहां वियू काउंट पर क्लिक करने के बाद आपको जिस वीडियो के व्यू सबसे ज्यादा होंगे, वह वीडियो सबसे पहले दिखाई जाएगी और यह सीक्वेंस घटते क्रम में जैसे-जैसे आप नीचे जाएंगे चलता जाएगा। इस फिल्टर में जिस वीडियो को सबसे ज्यादा बार लाइक किया गया होगा वह वीडियो सबसे ऊपर दिखाई जाएगी। अपना कीमती टाइम बचाने के लिए यह फीचर आपके लिए सबसे अच्छा फीचर हो सकता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App