कोरोना से महिला की मौत, 17 नए मामले 

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो-धर्मशाला   Oct 30th, 2020 12:25 am

कांगड़ा जिला में 2982 पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा, दस ने हराया कोरोना

कांगड़ा जिला में गुरुवार को कोरोना से एक महिला की मौत हो गई, जबकि 17 नए मामले सामने आए हैं। जिला में मरने वालों की संख्या अब 63 हो गई है,जबकि संक्रमित लोगों का आंकड़ा 2982 पहुंच गया है। जिला में बुधवार को 10 कोरोना संक्रमित स्वस्थ भी हुए हैं, जिसके बाद सक्रिय मामले अब 196 रह गए हैं।  सीएमओ कांगड़ा डा. गुरदर्शन गुप्ता ने बताया कि गुरूवार को कांगड़ा जिला में कोरोना से 63वीं मौत हुई है।

उन्होंने बताया कि पालमपुर के बंदला निवासी 26 वर्षीय महिला की टांडा मेडिकल कालेज में मौत हो गई है। इस महिला को बीते दिन 28 अक्तूबर को ही टांडा मेडिकल कालेज में निमोनिया सहित अन्य बीमारियों के चलते दाखिल किया गया था। महिला की कोरोना रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी, जिसकी गुरुवार को यहां मौत हो गई। उन्होंने बताया कि जिला में कोरोना से मरने वालों की संख्या 63 पहुंच गई है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App