भारत के चुनाव में बाधा डाल रहा यूएस

By: May 9th, 2024 10:31 pm

अमरीका की चुभने वाली रिपोर्ट पर हिंदुस्तान को मिला दोस्त रूस का साथ

भारत में अस्थिरता फैलाने की कोशिश का जड़ा आरोप

कहा, उन्हें भारतीयों की मानसिकता और वहां के इतिहास की समझ नहीं

एजेंसियां — मास्को

अमरीका के एक आयोग ने हाल ही में रिपोर्ट जारी की है, जिसमें भारत में धार्मिक स्वतंत्रता को लेकर चिंता जताई गई है। इस पर भारत ने तो ऐतराज जताया ही है और अब उसके खास दोस्त रूस ने भी अमरीका को सुनाया है। रूस ने अमरीका पर भारत के चुनाव में बाधा डालने का आरोप लगाया। रूस ने इस रिपोर्ट को भारत में दखलअंदाजी करने का एक उपकरण करार दिया है। रूसी विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता ने मारिया जाखारोवा ने कहा कि यह रिपोर्ट ऐसे वक्त में आई है, जब भारत में आम चुनाव हो रहे हैं। इसके जरिए अमरीका ने भारत में अस्थिरता फैलाने की कोशिश की है। इस रिपोर्ट पर सवाल उठाते हुए रूस ने कहा कि अमरीका को ऐसा कोई हक नहीं है। वह भारतीयों की मानसिकता और वहां के इतिहास की समझ नहीं रखता।

रूसी विदेश मंत्रालय ने साफ कहा कि अमरीकी रिपोर्ट में गैरवाजिब सवाल उठाए गए हैं। वह भी तब जब भारत में आम चुनाव हो रहे हैं। जाखारोवा ने कहा कि ऐसी रिपोर्ट तो भारत का एक देश के तौर पर अपमान है। विदेश मंत्री ने कहा कि इसकी वजह है कि भारत की आंतरिक राजनीति में दखल दिया जाए और वहां अस्थिरता पैदा की जाए। इससे आम चुनाव में समस्या हो। उन्होंने कहा कि अमरीका को भारत के आंतरिक मामलों से एकदम दूर रहना चाहिए।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App