दादी मां के नुस्‍खे

By: Oct 24th, 2020 12:15 am

*  नारियल का तेल हल्का सा गर्म करके दिन में दो-तीन बार बिवाइयों पर लगाने से फटी एडि़यों से राहत मिलती है।

*  सफेद मोम को गर्म करके तिल के तेल में मिला लें। जब तेल काफी पक जाए, तो उसमें दस ग्राम राल भी डाल दें और फिर आग से उतारकर उस मिश्रण को बिवाइयों पर लगाने से फायदा होता है।

*  अजवायन को बारीक पीसकर उसमें शहद मिलाकर लेप बनाएं। यह लेप फटी एडि़यों में फायदेमंद होता है।

*  सरसों के तेल में  आक के पत्ते डालकर देर तक आग पर पकाएं। जब पत्ते जल जाएं, तो तेल को उतारका हल्का गर्म-गर्म बिवाइयों पर लगाएं।

*  रात को सोने से पहले करौंदे के बीजों को पीसकर बिवाइयों पर लेप करने से दर्द से राहत मिलती है।

Email : feature@divyahimachal.com

पाठकों से- अगर आपको कोई घरेलू स्वास्थ्य नुस्खा आता है, तो आप भी इस स्तंभ में शामिल

हो जाइए। आपके नुस्खे हम नाम सहित प्रकाशित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App