गूगल असिस्टेंट में ड्राइविंग मोड की झलक साल के अंत तक

By: Oct 19th, 2020 12:06 am

गूगल ने पिछले साल स्मार्टफोन के लिए असिस्टेंट ड्राइविंग मोड पेश किया था। जाहिर है कि अभी तक यह गूगल असिस्टेंट यूजर्स के लिए शुरू नहीं की गई है। पर ऐसी संभावना है कि इस साल के अंत तक गूगल असिस्टेंट यूजर्स के लिए लांच कर सकता है। रिपोर्ट के अनुसार गूगल ने कुछ एंड्रायड यूजर्स के लिए असिस्टेंट ड्राइविंग मोड को आंशिक रूप से सक्षम किया है। ये इंटरफेस पिछले साल गूगल डिवेलपर कॉन्फ्रेंस में दिखाए गए फीचर से अलग है। इसका उद्देश्य है ये आपको ड्राइविंग से विचलित हुए बिना चैट करने, संदेश देने और संगीत चलाने की अनुमति देता है।

 ऐसा कहा जा रहा है कि यह फीचर चुनिंदा यूजर्स के साथ परीक्षण का हिस्सा हो सकता है। गूगल सहायक का आगामी ड्राइविंग मोड आपको वॉयस कमांड का उपयोग करके प्रमुख कार्यात्मकताओं तक पहुंचने की अनुमति देता है। उपयोगकर्ता  हे गूगल, लेट्स ड्राइव कहकर ड्राइविंग मोड को सक्रिय कर सकते हैं। एक सक्षम, सहायक सबसे प्रासंगिक कार्यों के लिए शॉर्टकट के साथ एक नया डैशबोर्ड दिखाता है। यह सबसे अधिक उपयोग किए जाने वाले संपर्कों को भी दिखाता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App