डीसी के रूप में हेमराज बैरवा ने संभाला पदभार

By: दिव्य हिमाचल ब्यरो-रिकांगपिओ Oct 28th, 2020 10:09 pm

रिकांगपिओ-वर्ष 2013 बैच के आइएएस अधिकारी हेमराज बैरवा ने बुधवार को 36 वें डीसी के रूप में डीसी किन्नौर का पदभार संभाला। रिकांगपिओ स्थित डीसी कार्यालय में पदभार संभालने के बाद पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने बताया  कि जिले का अध्ययन करने के बाद ही मेरी प्रियोरिटी जिला के प्रति रहेगी। सरकार की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने के साथ आम गरीब व जरूरत मंदों तक सरकार की योजनाओं को पहुंचना भी बड़ी प्राथमिकता होगी। इसी तरह लोगों की समस्याओं का सब के साथ मिल कर समाधान करना भी प्राथमिकताओं में से एक रहेगी। हिमाचल प्रदेश कैडर के भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारी हेमराज बैरवा राजस्थान के दौसा जिले श्यालावास कलां गांव के रहने वाले हैं। हेमराज बैरवा का आईएएस में 2013 को चयन हुआ था।

आईआईटी कानपुर से 2009 में बीटेक करने वाले हेमराज बैरवा को दूसरे प्रयास में सफलता मिली थी। किसान परिवार में जन्मे हेमराज के पिता रामकरण खेती करते हैं तथा मां मनभरी देवी गृहिणी हैं। स्नातक के बाद पुणे में साफ्टवेयर कंपनी में काम किया, लेकिन लक्ष्य भारतीय प्रशासनिक सेवा में जाने का था जो उन्हें 2013 में मिला।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App