अब हाई डिस्प्ले रिफ्रेश रेट का है जमाना

By: Oct 26th, 2020 12:07 am

अब हाई-रिफ्रेश रेट वाले डिस्प्ले स्मार्टफोन का हिस्सा बने हैं। हाई रिफ्रेश रेट का मतलब है कि हर सेकंड में फोन का डिस्प्ले ज्यादा बार रिफ्रेश होता है। इस तरह स्मूद एक्सपीरियंस और डिस्प्ले देखने को मिलता है। नॉर्मल यूजेस से लेकर गेमिंग तक का एक्सपीरियंस इससे बेहतर हो जाता है। लगभग हर प्राइस सेगमेंट में 90एचजेड से लेकर 120एचजेड तक रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले यूजर्स को मिल रहा है।

इनमें कुछ स्मार्टफोन में मिडरेंज सेगमेंट में पोको का एक्स 3 फोन है। इसकी 16999 रुपए की शुरुआती कीमत है और 120एचजेड रिफ्रेश रेट मिलता है। वहीं, रियलमी एक्स50 प्रो 5जी फोन की कीमत 39999 रुपए से शुरू होती है और इसमें यह डिस्प्ले 90एचजेड रिफ्रेश रेट के साथ आता है। आसुस आरओजी फोन-3 में भी ऐसा ही शानदार फीचर है और इसका प्राइस 49999 रुपए से शुरू होता है। इसमें डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 144एचजेड दिया गया है। इसके अलावा वन प्लस 8 प्रो में भी ऐसा ही फीचर कंपनी दे रही है। इसमें 120एचजेड रिफ्रेश रेट वाला डिस्प्ले मिलता है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App