सड़कों का और विस्तार हो

By: -राजेश कुमार चौहान, सुजानपुर टीहरा Oct 10th, 2020 12:06 am

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हिमाचल प्रदेश के रोहतांग में हर मौसम में खुली रहने वाली अटल सुरंग का उद्घाटन कर देश के उन क्षेत्रों को सड़क सुविधा से जोड़ दिया जो भारी बर्फबारी या फिर बारिश से देश के बाकी हिस्सों से लगभग कट जाते थे। सड़कें देश के विकास की भाग्य रेखाएं मानी जा सकती हैं क्योंकि इनके जरिए ही उद्योग-धंधों और कारोबार की राह सुगम बनती है।

कुछ समय पहले केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने कहा था कि देश में लगभग साढे छह लाख गांव हैं, अगर इन ग्रामीण इलाकों को सड़कों से जोड़ दिया जाए तो भारत की जीडीपी एक लाख 10 करोड़ रुपए तक बढ़ सकती है। मोदी सरकार और हर राज्य सरकार को इस पर अमल करते हुए देश के सभी गांवों को सड़कों से जोड़ने के लिए गंभीरता दिखानी चाहिए। अगर सड़कें व सुरंगें बन जाए तो देश-विदेश के पर्यटक आसानी से पर्यटक स्थलों तक पहुंच पाएंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App