कोरोना…हमीरपुर में हर तरफ सन्नाटा

By: Nov 30th, 2020 12:15 am

जिला में रविवार बंद का व्यापक असर, थोड़ी देर खुलने के बाद बंद हो गईं जरूरी सामान की दुकानें

स्टाफ रिपोर्टर—हमीरपुर
कोरोना की बढ़ रही रफ्तार को कंट्रोल में करने के लिए लिए गए रविवार बंद के फैसले का व्यापक असर हमीरपुर में देखने को मिला। संडे वाले दिन सिर्फ हमीरपुर शहर में इक्का दुक्का ही दुकानें खुली। यहां तक की करियाना दुकानों पर भी ताले ही लगे हुए देखे गए। सुबह करीब दो से तीन घंटे खोलने के बाद कई दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद कर दी। वहीं कई मेडिकल शॉप्स भी बंद देखी गईं। हालांकि कई सब्जी, कच्चा मीट व मछली विक्रेताओं की दुकानें खुली रहीं, लेकि दुकानों में ग्राहकों की मूवमेंट न के बाराबर दिखी। अगर बात हमीरपुर शहर की करें तो यहां पर भी दोपहर के समय सन्नाटा पसरा रहा। इक्का-दुक्का जरूरत की दुकानें खुली देखी गईं। गांधी चौक पर मात्र तीन से चार दुकानें खुली थीं। जिनमें सब्जी, मेडिकल स्टोर व एक करियाना दुकान शामिल रही। इसके साथ ही हमीरपुर बस स्टैंड के बाहर भी सारी मार्केट बंद थी। वहीं जरूरत की चींजों की दुकानों को भी दुकानदारों ने कुछ समय के लिए ओपन किया तथा बाद में बंद कर घर चले गए। जाहिर है कि जिला प्रशासन ने 15 दिसंबर तक रविवार के दिन दुकानें बंद रखने के निर्देश जारी किए हैं। रविवार को सिर्फ रोजमर्रा की जरूरत की चीजों वाली दुकानें की खुली रहेंगी।

रविवार को हालात इसके विपरीत देखे गई। जिन दुकानों को खोलने की अनुमति दी गई थी, उस तरह की दुकानें भी अधिकांश बंद देखी गई। जिन दुकानदारों ने दुकानें खोल रखी थी, उनसे बातचीत करने पर पता चला कि वे भी रविवार के दिन दुकानें खोलने के पक्ष में नहीं हैं। दुकानदारों का कहना था कि रविवार के दिन लगभग सभी प्रकार की दुकानें बंद कर देनी चाहिए। सिर्फ स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मेडिकल शॉप को खुला रखने की अनुमति दी जाए। खाद्य वस्तुएं लोग एक दिन पूर्व भी अपने घरों में जमा कर सकते हैं। ऐसे में रविवार को सारी मार्केट को पूर्णतया बंद कर दिया जाए। कोरोना संक्रमण के मामले बढ़ रहे हैं। ऐसे में यह स्टीक निर्णय लेने की आवश्यकता है। दुकानदारों सब्जी विक्रेता प्रेम लाल, विपन कुमार, मनोज कुमार, करियाना विक्रेता विक्रम सिंह, रजनीश कुमार सहित अन्य का कहना है कि रविवार को सारी दुकानें बंद रखने के निर्देश जिला प्रशासन को पारित करने चाहिए। मात्र स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए मेडिकल शॉप्स खुली रखी जाएं। इससे कोरोना संक्रमण के मामलों पर भी कहीं न कहीं कम होंगे। फिलहाल जो भी हो लेकिन रविवार को बंद का व्यापक असर देखने को मिला है। सुजानपुर, भोरंज, बड़सर, हमीरपुर, नादौन सभी जगह पर अनावश्यक दुकानें नहीं खुलीं। हालांकि वाहनों की मूवमेंट लगातार जारी रही।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App