पांगी  में ढाबा राख

By: Nov 28th, 2020 12:10 am

दिव्य हिमाचल ब्यूरो- चंबा-जनजातीय उपमंडल पांगी की ग्राम पंचायत साच में आग लगने से एक ढाबा जलकर राख हो गया। यह ढाबा नेपाली मूल के व्यक्ति का था, जोकि बीते 22 वर्षों से पांगी में काम कर रहा था। फिलहाल आग लगने के सही कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। आग की इस घटना में पीडि़त को लाखों रुपए का नुकसान हुआ है।

हालांकि नुकसान के सही आंकडे का पता हल्का पटवारी की रिपोर्ट के बाद चल पाएगा। गुरुवार देर रात नेपाली मूल के कर्ण का ढाबा अचानक आग की लपटों से घिर गया। ढाबे को आग से दहकता देख मौके पर पहुंचे लोगों ने राहत व बचाव कार्य आरंभ किए। मगर आग इतनी तेजी से फैली कि देखते ही देखते ढाबा राख के ढेर में तबदील हो गया। इस घटना में ढाबे के अंदर पड़ा सारा सामान भी जल गया है। उधर, तहसीलदार पांगी प्रवीण शर्मा ने बताया कि शुक्रवार सवेरे पंचायत प्रधान द्वारा घटना की सूचना दी गई है। उन्होंने बताया कि पटवारी की अगुवाई में टीम को मौके पर भेजकर आग से हुए नुकसान की विस्तृत रिपोर्ट तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं। बहरहाल, पांगी की साच पंचायत में एक ढाबा आग की भेंट चढ़कर गया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App