महीने के पहले हफ्ते में बांट दें राशन

By: Nov 28th, 2020 12:12 am

डीसी ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली की बैठक में जारी किए आदेश; बोले, डिपो का निरीक्षण करें विभागीय अधिकारी

दिव्य हिमाच ब्यूरो—हमीरपुर-जिले के सभी डिपुओं में राशन वितरण की उचित व्यवस्था होनी चाहिए और लोगों को हर माह के पहले सप्ताह राशन मिल जाना चाहिए। यह आदेश डीसी हमीरपुर देवाश्वेता बनिक ने खाद्य आपूर्ति विभाग के अधिकारियों को जारी किए। शुक्रवार को जिला स्तरीय सार्वजनिक वितरण समिति की त्रैमासिक बैठक की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त ने बताया कि जिला में एक लाख 40 हजार से अधिक डिजिटाइज्ड राशनकार्ड धारकों को उचित मूल्य की कुल 296 दुकानों के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के तहत राशन दिया जा रहा है। अगस्त, सितंबर और अक्तूबर के दौरान जिला के उपभोक्ताओं को 26 करोड़ रुपए से अधिक की खाद्य वस्तुएं वितरित की गई हैं। उपायुक्त ने कहा कि सभी डिपुओं में इन सभी खाद्य वस्तुओं का वितरण हर माह के पहले हफ्ते में ही हो जाना चाहिए। अगर इनकी आपूर्ति में कहीं देरी हो रही है तो अधिकारी त्वरित कदम उठाएं। उपायुक्त ने कहा कि तीन माह के दौरान विभागीय अधिकारियों ने उचित मूल्य की दुकानों और व्यापारिक प्रतिष्ठानों के कुल 644 निरीक्षण किए हैं और 64 मामलों में अनियमितताएं पाए जाने पर तीन लाख 66 हजार रुपए की जुर्माना राशि वसूली गई है।

इनके अलावा डिपुओं और गोदामों से खाद्य वस्तुओं के 68 सैंपल लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि डिपुओं और गोदामों में रखे राशन की समय-समय पर सैंपलिंग सुनिश्चित की जाए। देवाश्वेता बनिक ने कहा कि जिला में पोलिथीन कैरी बैग और थरमोकोल के डिस्पोजेबल कप-प्लेटों के प्रयोग पर पूर्ण पाबंदी सुनिश्चित करने के लिए अधिकारी औचक निरीक्षण करें। उन्होंने कहा कि फल-सब्जी और अन्य दुकानों में रेट लिस्ट लगी होनी चाहिए। इस अवसर पर समिति के सदस्य सचिव एवं जिला खाद्य आपूर्ति नियंत्रक शिवराम राही ने विभिन्न योजनाओं और मामलों का विस्तृत ब्यौरा प्रस्तुत किया। बैठक में जिला परिषद अध्यक्ष राकेश ठाकुर, एडीएम जितेंद्र सांजटा, नागरिक आपूर्ति निगम और भारतीय खाद्य निगम के अधिकारी मौजूद रहे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App