शाहतलाई बाजार बंद…परेशान हुए भक्त

By: Nov 30th, 2020 12:22 am

बाबा जी के दरबार में हाजिरी लगाने के बाद बसें न मिलने से हुई दिक्कत

निजी संवाददाता-शाहतलाई बाबा बालक नाथ जी की तपोभूमि शाहतलाई में बाजार बंद होने के साथ साथ बसें भी अपने निर्धारित रूट पर न होने से श्रद्धालुओं को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि श्रद्धालुओं ने बाबा जी के दरबार में हाजिरी लगाने के पश्चात मायूस होकर अपने छोटे छोटे बच्चों के साथ भूखे ही लौटना पड़ा। श्रद्धालुओं का कहना है कि वह वर्ष रविवार को ही बाबा बालक नाथ जी के चरणों में शीश नबाने आते थे लेकिन इस बार बाजार बंद होने के कारण न ही बाबा जी का रोट प्रसाद मिला और न ही बाबा जी सींगी खरीद सके। श्रद्धालुओं का कहना था कि सरकार ने कोविड-19 महामारी के चलते बाजार बंद करने के निर्णय की सरहना की। लेकिन श्रद्धालुओं का कहना है कि उनकी मान्यता के अनुसार वह बाबा जी के दर्शनों के पश्चात ही खाना खाएंगे। मगर बाबा जी के दरबार में न कोई लंगर और न ही को ढाबा खुला था।

इतना ही नहीं बल्कि कुछ श्रद्धालु शनिवार को ही बाबा जी के दरबार में पंहुच चुके थे। जबकि रविवार को अधिकांश बसें भी रूट पर नहीं आई। जिनके कारण श्रद्धालुओं को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा।शाहतलाई बाजार के स्थानीय  दुकानदार रमन शर्मा, राजेश कौशल, कशमीरी लाल, अशोक कौशल, अमित कुमार, हरीश कुमार, अनिल कुमार, विशाल शर्मा, मदनलाल, जगदेव ढटवालिया, विजय कुमार, सुरेश कुमार सहित अन्य लोगों का कहना है कि रविवार को शाहतलाई में बाबा जी के श्रद्धालु आते हैं। इनका कहना है कि सरकार शनिवार व रविवार के बजाये सप्ताह में किसी भी निरधारित को बाजार बंद रखें। वहीं, रविवार को झंडूता उपमंडलाधिकारी विकास शर्मा ने क्षेत्र का दौरा किया। उन्होंने सब्जी विक्रेता को हिदायत दी कि समान देते समय ग्लव्ज  मास्क व सोशल डिस्टेसिंग का विशेष ध्यान रखें।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App