50 बेसहारा गोवंश को मिला सहारा

By: टीम-रामपुर बुशहर/मतियाना Nov 30th, 2020 12:30 am

‘दिव्य हिमाचल’ में खबर छपते ही बेजुबानों को मिली छत, दत्तनगर और रामपुर में बने गोसदन

प्रदेश के प्रतिष्टित दैनिक समाचार पत्र दिव्य हिमाचल के मेरा शिमला अंक में-ठंड से ठिठुर रहे बेजुबान बेसहारा गोवंश – शीर्शक से खबर छपने के बाद गो सेवा आयोग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए नारकंडा से 50 बेसहारा पशुओं को पशुपालन विभाग के अधिकारियों, स्थानीय प्रशासन एवं स्थानीय लोगों के साथ मिल कर गीता महिमा गोसदन दत्तनगर व नोगली, श्री हरिकृष्णा गोसदन रामपुर की गोशालाओं में आश्रय उपलब्ध करवाया। गीता महिमा गोसदन नोगली व दतनगर के अघ्यक्ष विशेष्वर नेगी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमे भी समाचार पत्र के माध्यम मे जानकारी मिली कि नारकंडा में बर्फ  और कड़ाके की ठंड में बेसहारा पशु इधर-उधर भटक रहे हैं। उन्होंने बताया कि गोसेवा सदन की ओर से भी हमें पशुओं को लाने मे सहयोग दिया गया। हमने नारकंडा से 50 गोवंश लाए है जिसमें से 35 को गीता महिमा गोशाला दत्तनगर और 15 को हरि कृष्णा गोसदन रामपुर में रखा गया है। नारकंडा के पंचायत प्रतिनिधियों और स्थानीय जनता ने गो सेवा आयोग और रामपुर के गोसदनों का नारकंडा से बेसहारा पशुओ को ले जाने के लिए आभार जताया है। वहीं ‘दिव्य हिमाचल’ मीडिया में खबर को प्रमुखता के साथ प्रकाशित करने के लिए विशेष आभार जताया है।

गो सेवा आयोग को करनी पडे़गी भारी मशक्कत

नारकंडा से 50 गोवंश को गोशाला ले जाकर गो सेवा आयोग ने अच्छी पहल की है लेकिन ये अभी पहली खेप है इसके अलावा अभी भी ऊंचाई वाले क्षेत्रों मतियाना, लाफुघाटी, शिलारू, नारकंडा, टिक्क्र, सहित अन्य स्थानों पर बड़ी संख्या में बेसहारा गोवंश सड़कों में भटक रहा है जिसके लिए गो सेवा आयोग को जमीनी स्तर पर जाकर पुख्ता इंतजाम करने की आवश्यकता है। अगर बर्फबारी और कड़ाके की ठंड में सड़कों पर भटकते सभी गोवंश को आसरा मिल जाता है तो प्रदेश सरकार बनाए गए गो सेवा आयोग की सार्थकता सही मायनों में साबित होगी। बताते चले कि नारकंडा और इसके आसपास वाले क्षेत्रों में बर्फबारी और कड़ाके की ठंड में बेसहारा पशु इधर-उधर भटकते रहते हैं। बर्फ  में न तो इनको चारा उपलब्ध हो पाता है और न ही पानी मिल पाता है। सर्दियों में बर्फबारी के दौरान कुछ पशु कड़ाके की ठंड और भूख से मर जाते हैं तो कुछ को जंगली जानवर अपना ग्रास बना देते हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App