अगले साल आएगा सैमसंग गैलेक्सी एम62

By: Nov 9th, 2020 12:02 am

रिपोर्ट में खुलासा किया गया है कि सैमसंग एक नए एम सीरीज स्मार्टफोन पर काम कर रहा है। बताया जा रहा है कि धांसू स्पेसिफिकेशंस के साथ सबसे शक्तिशाली गैलेक्सी एम स्मार्टफोन के रूप में जाने जाना वाला  गैलेक्सी एम 62 मॉनीकर के साथ अगले सात आने वाला है। रिपोर्ट के अनुसार, सैमसंग गैलेक्सी एम 62 256 जीबी बिल्ट-इन स्टोरेज के साथ आएगा। इसमें 7000 एमएएच की बैटरी के साथ आने की भी उम्मीद है। स्टोरेज क्षमता और ‘गैलेक्सी एम62’ के अस्थायी नाम के अलावा रिपोर्ट में कोई दूसरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है।

 सैमसंग ने अपनी गैलेक्सी एम-सीरीज़ को काफी गतिशील रखा है। लाइन-अप में एंट्री-लेवल एम01 कोर और मिड-रेंज गैलेक्सी एम31एस शामिल हैं। रिपोर्ट से पता चला है कि सैमसंग एक नए 7,000 एमएएच बैटरी फोन पर काम कर रहा है। फोन को गैलेक्सी एम 12 या गैलेक्सी एफ 12 के रूप में लांच करने की अटकलें हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App