बैंकों में नौकरियों की बहार; एसबीआई, केनरा और बैंक ऑफ बड़ौदा भर रहा कई पद

By: Nov 23rd, 2020 12:08 am

कोरोना के कहर के बीच बैंकों ने नौकरियों का पिटारा खोला है। भारतीय स्टेट बैंक, केनरा बैंक और बैंक ऑफ बड़ौदा ने बड़ी भर्ती निकाली है। इनमें सबसे पहले बता दें कि स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में पीओ और अपरेंटिस के पदों पर भर्तियां होने जा रही हैं। पीओ के 2000 और अपरेंटिस के 8500 रिक्त पदों के लिए 10 दिसंबर तक आवेदन मांगे गए हैं। इसके लिए जनरल/ईडब्ल्यूएस और ओबीसी के लिए 300 रुपए फीस रखी गई है, जबकि एससी, एसडी और पीडब्ल्यूडी के तहत किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं है।

योग्यता की बात करें तो इन पदों के लिए किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में स्नातक या केंद्र सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी समकक्ष योग्यता निर्धारित की गई है। वहीं, केनरा बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के विभिन्न पदों के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इसके लिए 25 नवंबर से ऑनलाइन आवेदन शुरू होंगे। उधर, बैंक ऑफ बड़ौदा डिजिटल सेल्स ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। उम्मीदवारों के लिए 30 नवंबर से आवेदन की तारीख शुरू होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App