चौंतड़ा में एक लाख की क्रिकेट चैंपियनशिप छह को

By: स्टाफ रिपोर्टर— पद्धर Nov 3rd, 2020 12:07 am

युवाओं को नशे से बचाने के लिए समाजसेवियों की लाजवाब पहल

जोगिंद्रनगर के खेल मैदान चौंतड़ा में छह नवंबर को स्व. भगत सिंह भंडारी की याद में क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है। समाजसेवी एवं ए क्लास ठेकेदार संजीव भंडारी ने बताया कि इस क्रिकेट प्रतियोगिता का शुभारंभ सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अजय सिंह भंडारी, सेवानिवृत्त कैप्टन गोविंद सिंह भंडारी व सेवानिवृत्त अधिशाषी अभियंता अमर सिंह भंडारी शुक्रवार को 11 बजे करेंगे। इसमें प्रदेश व जिला भर के गांवों के अलावा बाहरी राज्यों की क्रिकेट टीमों के भाग लेने की संभावना है। प्रतियोगिता के आयोजक संजीव भंडारी ने बताया कि प्रतियोगिता का पहला इनाम 100000 रुपए व ट्रॉफी, जबकि दूसरा इनाम 71000 रुपए व ट्रॉफी सहित दिया जाएगा।

दूसरे व तीसरे उपविजेता को 16000 हजार रुपए ट्रॉफी  प्रदान की जाएगी। समाजसेवी संजीव भंडारी ने बताया कि वे क्रिकेट प्रतियोगिता अपने दादा की याद में आयोजित कर रहे हैं। उन्होंने कहा, खेल एक ऐसी चीज है, जिसमें जातिवाद नहीं देखा जाता है। खेल में जो भाईचारा नजर आता है, उसमें पूरे भारत की झलक दिखाई पड़ती है। क्रिकेट एक ऐसा खेल है, जो हर एक खिलाड़ी को दूसरे खिलाड़ी से जोड़ता है। आज का युवा नशे की चपेट में आ चुका है। उसको इस स्थिति से बाहर लाने के लिए खेल प्रतियोगिता का बहुत महत्त्वपूर्ण योगदान होता है। संजीव भंडारी ने कहा कि इसी को देखते हुए उन्होंने ये मुहिम छेड़ी है। इससे पहले भी संजीव भंडारी कई धार्मिक, सामाजिक व खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन कर चुके है। इस प्रतियोगिता  के आयोजन में अजय ठाकुर, देश राज, विजय शर्मा, यानकी भाई, आशीष ठाकुर व समस्त भंडारी परिवार की पूरी भागीदारी रहेगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App