दादी मां के नुस्‍खे

By: Nov 21st, 2020 12:11 am

*  सौंफ और मिसरी समान भाग लेकर पीस लें। इसकी एक चम्मच सुबह-शाम पानी के साथ दो माह तक लीजिए। इससे आंखों की रोशनी बढ़ती  है।

*  सफेद चंदन पाडउर को चावल धुले पानी में घिसकर उसका लेप लगाने से सिर दर्द में फायदा होता है।

*  एक गिलास गर्म पानी में आधा चम्मच नमक और एक चुटकी हल्दी डाल कर दिन में तीन-चार बार गरारे करने से गले की खराश ठीक हो जाती है।

*  सर्दियों में नारियल का तेल रोज रात को चेहरे पर लगाने से त्वचा नरम होती है।

Email : feature@divyahimachal.com

पाठकों से- अगर आपको कोई घरेलू स्वास्थ्य नुस्खा आता है, तो आप भी इस स्तंभ में शामिल हो जाइए। आपके नुस्खे हम नाम सहित प्रकाशित करेंगे।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App