बिलासपुर में आठ पुलिस कर्मी कोरोना पॉजिटिव

By: Nov 30th, 2020 12:23 am

निजी संवाददाता-शाहतलाई नगर पंचायत तलाई में करोना संक्रमण के मामले कम होने के बजाये दिन-प्रतिदिन बढ रहे हैं। वहीं, रविवार को पुलिस थाना तलाई में सात व पुलिस थाना झंडूता में एक पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। अब पुलिस थाना तलाई में कोरोना संक्रमण कर्मचारियों का आंकड़ा बढ़कर 13 हो गया है। जानकारी के अनुसार समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तलाई में रविवार को पुलिस कर्मचारियों के रैपिड एंटीजन के 24 टेस्ट लिए गए। जिनमें से सात पुलिस कर्मचारी कोरोना संक्रमित पाए गए है। इससे पूर्व पुलिस थाना तलाई में छह कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आए थे। शाहतलाई में बढ़ रहे कोरोना पॉजिटिव मामलों को लेकर क्षेत्र के लोग चिंतित हैं। हालांकि पुलिस के उच्च अधिकारियों ने पुलिस थाना तलाई को पहले ही सात दिन के लिए बंद कर दिया है। वहीं, लोगों को अपनी शिकायत व अन्य दस्तावेज के पुलिस थाना झंडूता में संपर्क करने के लिए कहा गया है। लेकिन पुलिस थाना झंडूता में भी रविवार को एक और कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है। अब लोगों में असमंजस की स्थिति बनी हुई है कि पुलिस थाना तलाई में कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आने के बाद उन्हें अपनी शिकायत व अन्य कामकाज के लिए पुलिस थाना झंडूता में जाने का आग्रह किया। लेकिन अब झंडूता पुलिस थाना में भी कोरोना संक्रमण के आंकड़ा बढने लगा है। वहीं, एक कर्मचारी रविवार को करोना पॉजिटिव पाया गया। बता दें कि पुलिस थाना तलाई व झंडूता में कोरोना पॉजिटिव कर्मचारी आने से अब ऐसे में कहां जाएं। उधर, इस बारे में झंडूता खंड चिकित्सा अधिकारी डा. अरविंद टंडन कहा कि शाहतलाई में पुलिस कर्मचारियों के रैपिड एंटीजन के 24 सैंपल लिए गए। जिनमें से सात पुलिस कर्मचारी संक्रमित पाए गए हैं। जब पुलिस थाना झंडूता में भी एक कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव आया है। इन कर्मचारियों को होम आइसोलेशन कर दिया है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App