आईआईटी कानपुर ने घटाया शैक्षिक सत्र का समय

By: Nov 10th, 2020 12:02 am

आईआईटी कानपुर का नया शैक्षिक सत्र आठ महीने का ही होगा। चार-चार महीने में दो सेमेस्टर पूरे कर दिए जाएंगे। मतलब कोर्स पूरा कराने के साथ परीक्षा भी पूरी हो जाएगी। 17 जुलाई, 2021 तक प्रथम वर्ष के छात्रों का पहला वर्ष पूरा हो जाएगा। इस पूरे सत्र में पढ़ाई ऑनलाइन होगी। अगला सत्र नियमित रहे, इसलिए आईआईटी प्रशासन ने इस सत्र में कटौती की है। संस्थान ने बीटेक व बीएस के नवप्रवेशित छात्रों का एकेडमिक कैलेंडर भी जारी कर दिया है। कोरोना संक्रमण के कारण दाखिले की प्रक्रिया लेट हुई। मगर इसका असर अगले सत्र पर न पड़े, इसके लिए आईआईटी प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है।

संस्थान की ओर से जारी नए कैलेंडर के मुताबिक, 16 नवंबर को ओरिएंटेशन के साथ नवप्रवेशित छात्रों की ऑनलाइन पढ़ाई शुरू होगी। दो महीने की पढ़ाई के बाद 26 से 31 दिसंबर के बीच मिड सेमेस्टर की परीक्षाएं होंगी। वहीं पहली से सात मार्च, 2021 के बीच पहले सेमेस्टर की अंतिम परीक्षाएं पूरी करा ली जाएंगी। दूसरा सेमेस्टर 16 मार्च, 2021 से शुरू हो जाएगा। इसमें भी दो महीने की पढ़ाई के बाद छह से 11 मई के बीच मिड सेमेस्टर की परीक्षा और पांच से 11 जुलाई के बीच सेमेस्टर की अंतिम परीक्षा पूरी हो जाएगी। संस्थान के अधिकारियों के मुताबिक, समय के अनुसार ही कोर्स भी तय किया गया है, जिससे छात्रों को कोई दिक्कत नहीं होगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App