बीबीएन में बाजार बंद, मुस्तैद रही पुलिस

By: Nov 30th, 2020 12:25 am

विपिन शर्मा-बीबीएन
कोरोना संक्रमण के बढ़ते प्रकोप के मद्देनजर राज्य सरकार के रविवार को बाजार बंद करने के आदेशों का औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में खासा असर नजर आया। अति आवश्यक सेवाओं को छोड़कर बद्दी बरोटीवाला व नालागढ़ के जहां तमाम बाजार व शापिंग मॉल बंद रहे ,वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में कुछेक दुकानें खुली रही। बाजार बंदी के दौरान सड़कों पर बहुत कम वाहन निकले , साथ ही एचआरटीसी व निजी बसें भी कम ही सड़कों पर दौड़ती दिखाई दी। बीबीएन में सड़कों पर लोगों की आवाजाही भी काफी कम देखने को मिली। आलम यह रहा कि अकसर संडे को भीड़ से भरा रहने वाले बददी बाजार में भी पूरी तरह से सन्नाटा पसरा रहा। सुबह से दोपहर तक जरूरी चीजों की इक्का- दुक्का दुकानें ही खुली नजर आई, हालांकि पुलिस भी बाजार बंदी को लागू करवाने के लिए पुरी तरह से मुस्तैद रही।

पुलिस ने बिना मास्क घूमने वालों पर कार्रवाई कर जुर्माना वसुला और कड़ी हिदायतें भी दी। बता दें कि यहां उल्लेखनीय है कि हिमाचल में बेकाबू हो चुके कोरोना की रोकथाम के लिए प्रदेश सरकार 15 दिसंबर तक हर रविवार को अतिआवश्यक सेवाओं को छोड़कर बाजार बंद रखने के आदेश दे रखे है। इसी कड़ी में रविवार को प्रदेश के प्रमुख औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन के तमाम बाजार बंद रहे , इसके अलावा बददी के आसपास के संगठित बाजार में भी सन्नाटा पसरा रहा। सिर्फ दूध ब्रेड, दवाई और सब्जी की दुकानें खुली रही। बता दें कि रविवार को औद्योगिक क्षेत्र बीबीएन में अमूमन सभी बाजार बदं ही होते है लेकिन बददी बाजार में रविवार को भारी भीड उमड़ती है। दरअसल उद्योगों में कार्यरत लोगों को राशन व अन्य सामान की खरीददारी के लिए रविवार का ही दिन मिलता है,इस दौरान बददी साई रोड पर पैदल चलना मुश्किल हो जाता है, लेकिन बाजार बंदी का बीबीएन में खासा नजर आया। कार्यवाहक एसडीएम रिश्व शर्मा ने बताया कि उपमंड़ल में सरकार के आदेशानुसार व्यापारियों ने ारपुर सहयोग दिया और बाजार
बंद रखे। (एचडीएम)


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App