नौ होनहारों ने सीखीं वॉटर स्पोर्ट्स की बारीकियां

By: कार्यालय संवाददाता— बिलासपुर Nov 3rd, 2020 12:07 am

बिलासपुर की गोबिंदसागर झील में अटल बिहारी वाजपेयी पर्वतारोहण संस्थान मनाली व वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर बिलासपुर के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वॉटर स्पोर्ट्स का बेसिक प्रशिक्षण शिविर सोमवार को संपन्न हो गया। इस 14 दिवसीय शिविर में नौ प्रशिक्षुओं ने गोबिंद सागर की लहरों में वॉटर स्पोर्ट्स से संबंधित साहसी खेलों का प्रशिक्षण ग्रहण किया। इन प्रशिक्षुओं में सात लड़के व दो लड़कियां शामिल रहीं, जिन्हें 14 दिन तक स्विमिंग, काइकिंग, रोइंग, सेलिंग, वॉटर सेफ्टी व रेस्क्यू आदि की बारीकियां सिखाई गईं। प्रशिक्षण शिविर में वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर बिलासपुर की प्रभारी जमना ठाकुर व वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर पौंगडैम के इंस्ट्रक्टर गिमनर सहित वोटमैन संजीव व वीरेंद्र ने प्रशिक्षुओं को प्रशिक्षण दिया।

 इस दौरान प्रशिक्षुओं को तीन चरणों में ट्रेनिंग दी गई। इसमें सुबह छह से साढ़े सात बजे तक व्यायाम करवाया जाता था, जबकि दस बजे से दोपहर 1ः30 तथा 3ः30 से 5ः30 बजे तक गोबिंद सागर झील में वॉटर स्पोर्ट्स से संबंधित खेलों का प्रशिक्षण दिया जाता था। वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर बिलासपुर की प्रभारी जमना ठाकुर व वॉटर स्पोर्ट्स सेंटर पौंगडैम के इंस्ट्रक्टर गिमनर ने बताया कि इस 14 दिवसीय बेसिक वॉटर स्पोर्ट्स कोर्स के साथ गोबिंद सागर झील में 21 दिवसीय एडवांस वॉटर स्पोर्ट्स कोर्स भी चला हुआ है, जो कि आगामी नौ नवंबर तक चलेगा। इसमें 23 प्रशिक्षु भाग ले रहे हैं, जिनमें 22 लड़के व एक लड़की शामिल है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App