धूप खिलने से चोटियों पर चमकी चांदी

By: Nov 30th, 2020 12:25 am

निजी संवाददाता – नौहराधार
जिला सिरमौर की सबसे ऊंची श्रृंखला चूड़धार पर विगत चार दिन पूर्व ताजा हिमपात होने से चोटियां चांदी स्वरूप दिख रही हैं। लगातार चार दिनों से धूप खिलने से चोटियां चारों तरफ से सफेद चांदी जैसी दिख रही हैं। बर्फबारी व बारिश न होने के चलते क्षेत्र में कई महीनों से शुष्क व धूल भरा वातावरण हो गया था अब उस पर विराम लग गया है। नवंबर माह में चूड़धार की चोटियां बर्फ से लकदक हो गई हैं।

इसके साथ निचले इलाकों में जमकर बारिश होने से किसानों ने राहत की सांस ली है। आजकल मौसम अनुकूल होते ही हर एक किसान-बागबान अपने खेतों व बागीचों में काम करते देखे जा सकते हैं। जहां बागबान अपने फलदार बागीचों में खाद गोबर डालने की तैयारियों में जुट गए हैं, वहीं किसान लहसुन की गुड़ाई में व्यस्त हो गए हैं। चोटियों पर बर्फबारी व मैदानी क्षेत्रों में बारिश से सुबह-शाम ठंड का अत्यधिक प्रकोप बढ़ गया है। कड़ाके की ठंड होने से लोगों ने हीटर, गर्म कपड़े व आग का सहारा लेना शुरू कर दिया है। इसी के साथ इस मौसम का तीसरा हिमपात होने से ऊंची चोटियां चमक उठी हैं और धूप खिलने से दिन में चार चांद लग गए हैं। वीकेंड पर चूड़धार की चोटियों पर बर्फ होने के चलते बाहरी राज्यों से सैलानी पहुंच रहे हैं, मगर उन्हें नौहराधार से उपर नहीं जाने दिया जा रहा है। फिर भी कई लोग आधे रास्ते जमनाला तक बर्फ का दीदार जरूर कर रहे हैं। यदि कोरोना की मार नहीं पड़ती तो आजकल यहां पर सैलानियों से समूचा क्षेत्र गुलजार होता। गौरतलब है कि 15 नवंबर के बाद अब चूड़धार मंदिर के कपाट प्रशासनिक तौर पर पूर्णतय: बंद कर दिए गए हैं। अभी चूड़धार में दो से अढ़ाई फुट बर्फ जमी पड़ी है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App