स्मार्टफोन मार्केट में पहली बार एप्पल से आगे निकला श्याओमी

By: Nov 2nd, 2020 12:06 am

प्रीमियम टेक कंपनी एप्पल का नाम टॉप ब्रांड्स में गिना जाता है और कंपनी ही सबसे पहले आईफोन के साथ आधुनिक स्मार्टफोन्स का कॉन्सेप्ट लेकर आई थी। आज भी एप्पल प्रीमियम सेगमेंट में टॉप पर बना हुआ है, लेकिन पहली बार कुछ ऐसा हुआ है, जो सबको चौंका देगा। चाइनीज टेक कंपनी श्शओमी ने मार्केट शेयर के मामले में एप्पल को पीछे छोड़ दिया है। एप्पल ने साल 2020 की तीसरी तिमाही में पिछले साल इसी दौरान किए गए शिपमेंट के मुकाबले 10.6 प्रतिशत कम आईफोन्स बेचे हैं।

आईडीसी की ओर से शेयर किए गए डाटा में सामने आया है कि मार्केट शेयर के मामले में स्मार्टफोन मैन्युफैक्चरर्स की रैंकिंग में एप्पल चौथी पोजीशन पर जा पहुंचा है। यह पहली बार है, जब टॉप तीन पोजीशन में श्याओमी ने जगह बनाई है। सैमसंग इस रैकिंग में टॉप पर रहा और इसके बाद दूसरी पोजीशन पर हुवावे ने कब्जा किया है। तीसरी पोजीशन के लिए श्याओमी ने एप्पल के 11.8 प्रतिशत शेयर से बेहतर परफॉर्म किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App