संडे…बिलासपुर में बंद रहे बाजार

By: कार्यालय संवाददाता-बिलासपुर Nov 30th, 2020 12:30 am

दुकानदारों ने किया नियमों का पालन; ब्रेड-दूध, सब्जियों और मेडिकल स्टोर के अलावा बंद रही सारीं दुकानें

बिलासपुर कोरोना महामारी का लगातार बढ़ रहे प्रकोप को रोकने को लेकर सरकार की ओर से जारी किए गए निर्देशों के तहत रविवार को जिला भर के बाजार बंद रहे। हालांकि जिला भर के बाजारों में एक तरह से सन्नाटा ही पसरा रहा। लेकिन लोगों की आवाजाही भी बाजारों में रही। वहीं, दुकानदारों ने सरकार, प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन किया। ताकि कोरोना वायरस की बढ़ रही चेन को तोड़ा जा सके। सरकार, प्रशासन के ये प्रयास साकारात्मक भी रहे। रविवार को जहां रोजमर्रा के जरूरी प्रयोग की वस्तुओं की दुकानें खुली रही। वहीं, पूरी तरह से बंद का असर देखने को मिला है। दुकानदारों ने भी सरकार, प्रशासन द्वारा बनाए गए नियमों का पालन किया है। जानकारी के अनुसार सरकार की ओर से रविवार को बाजार बंद रखने का निर्णय लिया गया। वहीं, प्रदेश में फाइव डे वीक की भी घोषणा की हुई है। बाजार बंद के तहत जिला बिलासपुर के बाजारों में लोगों की आवाजाही रही। वहीं, घुमारवीं, बरठीं, शाहतलाई, स्वास्घाट, भराड़ी, बरमाणा में भी पूरी तरह से बंद रहा। लोगों को रोजमर्रा की वस्तुओं को खरीददने के लिए किसी तरह की भी समस्या नहीं झेलनी पड़ी। उल्लेखनीय है कि सरकार की ओर जारी किए गए नए निर्देशों के तहत जिला बिलासपुर भी क्लोजिंग डे को लेकर 15 दिसंबर तक निर्देश लागू रहेंगे। नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

प्रशासन की ओर से जारी निर्देशों के मुताबिक निर्धारित तिथि तक हर रविवार को दूध, ब्रेड, फ्रूट, सब्जी की दुकानें, मेडिकल स्टोर खुले रहेंगे। वहीं, अन्य सभी प्रकार की दुकानें बंद रहेंगी। प्रशासन की ओर से नियमों की अवहेलना करने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों, कर्मियों को भी जिम्मेदारी सौंपी गई है। नए निर्देशों के बारे में व्यापार मंडल सहित अन्य दुकानदारों को भी अवगत करवाया गया है। बता दें कि कोविड-19 के बढ़ रहे मामलों के चलते प्रदेश सरकार ने हाल ही में नई गाइडलाइन जारी की है, जिसके मुताबिक प्रदेश में आगामी 15 दिसंबर तक अब हर रविवार को क्लोजिंग डे रहेगा। इसमें रोजमर्रा की जरूरी चीजों की दुकानों को ही खुलने की अनुमति रहेगी। जबकि अन्य सभी दुकानें पूरी तरह से बंद रहेंगी। यदि कोई नियमों की अवहेलना करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App