‘दि क्लैश’ का पोस्टर लांच

By: Nov 11th, 2020 12:01 am

ऐसे समय में जब देश में महिलाओं पर अत्याचार और बलात्कार की घटनाएं बढ़ रही हैं, हाल ही में राजकोट शहर के विभिन्न स्थानों पर ‘दि क्लैश’ नामक एक अंतरराष्ट्रीय हिंदी शार्ट फिल्म की शूटिंग की गई थी। जो गैंगरेप जैसे गंभीर मुद्दों पर आधारित है। फिल्म के निर्माताओं ने हाल ही में इस फिल्म का पोस्टर रिलीज किया है। यह फिल्म न केवल एक छोटी फिल्म है, बल्कि उनकी कहानी हर रेपिस्ट को थप्पड़ मारती है। इस फिल्म का निर्देशन दिनेश जाला द्वारा किया गया है, जो बालीवुड इंडस्ट्री में जाने-माने पत्रकार हैं और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गुजराती बड़े बैनर की फिल्मों जैसे ‘रोल नंबर 56’ और रघु सीएनजी में कास्टिंग डायरेक्टर के रूप में काम कर चुके हैं। उन्होंने जी म्यूजिक जैसे प्लेटफॉर्मो पर ‘गुजारिश’ जैसे सॉन्ग को प्रोड्यूस भी किया है।

 साथ ही इस फिल्म के निर्माता प्रकाश दवे हैं, जो पिछले कई सालों  से राजकोट शहर में पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रहे हैं। फिल्म में सिनेमेटोग्रॉफी विशाल आहीर और हर्ष रावल ने किया है। इस फिल्म के कास्ट की बात करे तो फिल्म में रिद्धि पटेल और गौतम परमार मुख्य भूमिका निभाते दिखाई देंगे और साथ ही साथ रवि गोंडलिया, भावना जेठवा, जय कोटक और शिवांग गोहिल महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं। फिल्म को बहुत जल्द शार्ट फिल्म क्षेत्र के एक बड़े बैनर पर रिलीज किया जाएगा। फिल्म रिलीज होने से पहले इसे दुनिया के विविध अंतरराष्ट्रीय फिल्म फेस्टिवल में भेजा जाएगा। फिल्म की कहानी महिलाओं के खिलाफ अनादर और अत्याचार जैसी घटनाओं को रोकने के लिए एक अनूठा संदेश देती है। यह फिल्म आज की युवा पीढ़ी के साथ-साथ महिलाओं के प्रति उनके बुरे रवैए को बदलने की कोशिश है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App