व्हाट्सऐप पर स्टोरेज क्लियर करना हुआ आसान

By: Nov 4th, 2020 12:06 am

व्हाट्सऐप ने नए अपडेटेड स्टोरेज मैनेजमेंट टूल को लांच किया है। इससे यूजर्स फोन में मौजूद व्हाट्सऐप फाइल्स को आसानी से आइडेंटिफाई कर पाएंगे, रिव्यू कर पाएंगे और बल्क में डिलीट कर पाएंगे। ये नया व्हाट्सऐप फीचर इसी हफ्ते दुनियाभर के एंड्रॉयड और आईओएस यूजर्स को उपलब्ध करा दिया जाएगा। व्हाट्सऐप इस नए स्टोरेज मैनेजमेंट टूल की टेस्टिंग पिछले कुछ समय से कर रहा था। कुछ बीटा यूजर्स इसे पहले से ही ऐक्सेस कर रहे थे। इसे सबसे पहले डब्ल्यूएबीटाइन्फो ने स्पोर्ट किया था।

इस नए स्टोरेज मैनेजमेंट टूल से व्हाट्सऐप में यूजर्स के लिए ये आइडेंटिफाई करना आसान हो जाएगा कि कौन सी फाइल्स ज्यादा स्पेस ले रही हैं और यूजर्स साइज के हिसाब से फाइल्स को मैनेज भी कर पाएंगे। साथ ही यहां सिलेक्टेड फाइल्स को डिलीट करने से पहले प्रीव्यू करने का ऑप्शन भी मिलेगा। ये नया व्हाट्सऐप फीचर स्टोरेज एंड डाटा के अंदर नए मैनेज स्टोरेज ऑप्शन के अंदर उपलब्ध होगा। साथ ही यहां टॉप में एक नया स्टोरेज बार भी होगा। यहां हाइलाइट किया जाएगा कि वॉट्सऐप ने कितना स्पेस ने लिया है, कितना स्पेस ऐप्स और दूसरे आइटम्स ने लिया है और कितना स्पेस बाकी है। इसके अलावा स्टोरेज फुल हो जाने पर व्हाट्सऐप आपको अलर्ट भी देगा और स्पेस को फ्री करने के लिए कहेगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App