एनडीए एग्जाम को 30 से आवेदन शुरू, संघ लोक सेवा आयोग ने जारी की नोटिफिकेशन

By: Dec 28th, 2020 12:08 am

संघ लोक सेवा आयोग ने जारी की नोटिफिकेशन, 19 जनवरी तक करें अप्लाई

संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने एनडीए परीक्षा के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। ऑनलाइन आवेदन 30 दिसंबर से शुरू होंगे तथा 19 जनवरी तक योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। जो उम्मीदवार इस बार पीएससी एनडीए वन 2021 परीक्षा में शामिल होना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट upsconline.nic.in पर विजिट कर अप्लाई कर सकेंगे। बता दें कि आवेदन केवल ऑनलाइन माध्यम से ही स्वीकार किए जाएंगे। कुल पदों की संख्या नोटिफिकेशन में जारी की जाएगी। निर्धारित योग्यताओं और आवेदन के जरूरी दिशा-निर्देश भी आधिकारिक नोटिफिकेशन में जारी किए जाएंगे।

 विस्तृत नोटिफिकेशन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाकर रखें। पूर्व की परीक्षाओं के आधार पर बताया जा सकता है कि आवेदन शुल्क अनारक्षित कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपए तथा आरक्षित उम्मीदवारों के लिए निशुल्क होगा। पीएससी एनडीए वन 2021 परीक्षा 18 अप्रैल, 2021 को आयोजित की जाएगी। परीक्षा के माध्यम से योग्य उम्मीदवारों का चयन भारतीय थलसेना, नौसेना और एयर फोर्स विंग में भर्ती के लिए किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App