इंग्लैंड टी-20 में नंबर वन, मलान की नाबाद 99 रन की पारी की बदौलत अफ्रीका को नौ विकेट से हराया

By: एजेंसियां — केपटाउन Dec 3rd, 2020 12:06 am

विश्व के नंबर एक बल्लेबाज डेविड मलान की नाबाद 99 रन की जबरदस्त पारी की बदौलत इंग्लैंड ने दक्षिण अफ्रीका को एकतरफा अंदाज में तीसरे टी-20 मुकाबले में नौ विकेट से पीटकर तीन मैचों की सीरीज को 3-0 से क्लीन स्वीप कर आईसीसी टी-20 रैंकिंग में पहला स्थान हासिल कर लिया। दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में तीन विकेट पर 191 रन का मजबूत स्कोर बनाया जबकि इंग्लैंड ने 17.4 ओवर में एक विकेट पर 192 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।  इस जीत से इंग्लैंड ने रैंकिंग में आस्ट्रेलिया को अपदस्थ किया।

हालांकि इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के एक बराबर 275 अंक हैं लेकिन दशमलव के बाद की गणना में इंग्लैंड पहले और ऑस्ट्रेलिया दूसरे स्थान पर है। वहीं भारत टी-20 रैंकिंग में तीसरे, पाकिस्तान चौथे, दक्षिण अफ्रीका पांचवें और न्यूज़ीलैंड छठे स्थान पर हैं। न्यूज़ीलैंड से सीरीज हारने के बाद वेस्टइंडीज अफगानिस्तान से भी पिछड़ते हुए दसवें स्थान पर हैं।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App