म्युजियम ऑफ  ट्रीज का उद्घाटन,  551वें प्रकाश पर्व पर वीपी सिंह बदनौर ने चंडीगढ़ में किया शुभारंभ

By: Dec 1st, 2020 12:07 am

निजी संवाददाता — चंडीगढ़

 श्री गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व के मौके पर पंजाब के राज्यपाल और चंडीगढ़ के प्रशासक श्री वीपी सिंह बदनौर ने चंडीगढ़ में म्युजियम ऑफ  ट्रीज-सिख धर्म से संबंधित पवित्र वृक्षों की संरक्षण करने वाले विलक्षण प्रोजेक्ट का उद्घाटन किया। इन पवित्र वृक्षों के नाम पर कई सिख गुरुद्वारों के नाम रखे गए हैं।  कोविड-19 के मद्देनजर प्रोजेक्ट का उद्घाटन ऑनलाइन किया गया। इस ऑनलाइन उद्घाटन में पूर्व संसद मैंबर और अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन सरदार त्रिलोचन सिंह और पीए चडीसीसीआई के प्रधान करन गिलहोत्रा ने शिरकत की।

श्री गुरु नानक देव जी के 551वें प्रकाश पर्व के मौके पर गुरूपर्व की बधाई देते हुए राज्यपाल ने कहा कि यह श्री गुरु नानक देव जी को याद करने का सबसे बढिय़ा दिन और उपयुक्त विधि हैए जिनकी वाणी कुदरतए वातावरणए वृक्षोंए पौधों और जीवों के जीवन के हवालों से भरपूर है।  राज्यपाल ने चेतावनी देते हुए कहा कि मौसम में तबदीली मानवता के लिए एक तत्काल संकट है और इस चुनौती से निपटने के लिए लोगों की राय जुटाने हेतु म्युजिय़म ऑफ ट्रीज़ जैसी पहलकदमियों के साथ लोगों को आगे आना चाहिए। उन्होंने 12 पवित्र वृक्षों का क्लोन तैयार करने के लिए 10 सालों से धैर्य और तनदेही के साथ काम करने के लिए डीएस जसपाल की सराहना की और आशा अभिव्यक्त की कि बाकी वृक्षों का काम भी जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा। पूर्व संसद मैंबर और भारत के अल्पसंख्यक आयोग के चेयरमैन ने सिख धर्म के पवित्र वृक्षों का संरक्षण में सहयोग देने के लिए राज्यपाल का धन्यवाद किया।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App