नालागढ़ में अतिक्रमण पर दूसरे दिन भी चला डंडा

By: कार्यालय संवाददाता-नालागढ़ Dec 17th, 2020 12:41 am

नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी आईएएस प्रोवेशनर रीतिका जिंदल ने बाजार से हटाए अतिक्रमणकारी

बाजारों में सड़कें संकरी करने वाले अतिक्रमणकारियों के खिलाफ नगर परिषद की कार्रवाई दूसरे दिन भी लगातार जारी रही। नगर परिषद की कार्यकारी अधिकारी आईएएस प्रोवेशनर रीतिका जिंदल की अगवाई में नगर परिषद की टीम ने बुधवार को भी नालागढ़ शहर का दौरा किया और अतिक्रमणकारियों को कड़ी चेतावनी के बाद हटवाया और शहर से बाहर किया गया। परिषद की इस कार्रवाई से जहां रेहड़ी फड़ी धारकों में हड़कंप मच गया, वहीं दूसरी ओर शहर के बाजार भी खुले डुले नजर आए। यही नहीं परिषद की टीम ने सड़कों पर सामान सजाए बैठे दुकानदारों से भी सामान हटवाया और उन्हें भी कड़ी हिदायत देते हुए सामान जब्त कर चालान करने की बात कही गई।

इस दौरान ईओ के साथ परिषद के अध्यक्ष धर्मेंद्र राणा, पार्षद महेश गौतम, सर्वेयर बलजीत राणा भी उपस्थित रहे। जानकारी के अनुसार शहर को अतिक्रमणकारियों से मुक्त बनाने के लिए परिषद ने पूरी कसरत शुरू कर दी है।  शहर में अतिक्रमणकारियों ने इतने पैर पसार दिए हैं कि शहर की सड़कें तंग होकर रह गई है। नगर परिषद की ईओ रीतिका जिंदल ने कहा कि समूचे बाजार से रेहड़ी फड़ी धारकों को हटवाया गया, वहीं दुकानदारों द्वारा फुटपाथों पर सजाए सामान को भी हटवाया गया, ताकि लोग फुटपाथ पर सुगमता से चल सके। उन्होंने कहा कि परिषद की यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी और यदि अब किसी ने अतिक्रमण किया तो उसका न केवल सामान जब्त होगा, अपितु चालान काट जुर्माना भी वसूला जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App