पाबंदियों से पाया कोरोना पर काबू

By: दिव्य हिमाचल ब्यूरो — कुल्लू Dec 4th, 2020 12:20 am

अटल टनल खुलने के बाद जिला लाहुल-स्पीति में सैलानियों की संख्या में काफी इजाफा होना शुरू हो गया था। ऐसे में लाहुल के सिसू पंचायत में लोग कोरोना का शिकार  होने लगे थे। वहीं, स्थानीय पंचायत ने जब पर्यटन गतिविधि बंद करने का फैसला लिया तो उसका असर भी दिखना शुरू हो गया है। पहले के मुकाबले अब लोग न केवल और अधिक जागरूक हुए हैं, बल्कि जिन लोगों की रिपोर्ट पहले पॉजिटिव थी वह अब नेगेटिव हो चुकी है। साथ ही आए दिन लोगों के टेस्ट भी लिए जा रहे हैं, उनकी रिपोर्ट भी अब नेगेटिव आने लगी है।

सिसू पंचायत के जनप्रतिनिधि इस बात को लेकर काफी संतुष्ट है कि कहीं न कहीं व बढ़ते कोरोना के संक्रमण को कम करने में सफल  रहे हैं। सिसू पंचायत सहित साथ लगती अन्य पंचायतों में भी पर्यटन गतिविधि बंद है। ऐसे में अभी नॉर्थ पोर्टल के आने से सैलानी नहीं जा रहे हैं, जिस कारण से स्थानीय पंचायत भी खुश है कि जो मांग उन्होंने लाहुल प्रशासन के पास रखी थी। उससे उन्हें लाभ भी मिला है। सिसू पंचायत की प्रधान सुमन की मानें तो उनकी पंचायत में पहले काफी मामले थे, लेकिन जो लोग पहले पॉजिटिव थे। उनकी सभी की रिपोर्ट अब नेगेटिव आने लगी है। यही नहीं, आए दिन लोगों के सैंपल लिए जा रहे हैं, ताकि मालूम पड़ सके कि किसे क्या दिक्कत है  तभी  उपचार किया जाएगा।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App