पहले दिन 468 अभ्यर्थियों ने दी एचएएस की मुख्य परीक्षा
शिमला शिमला और धर्मशाला में आयोजित एचएएस की मुख्य लिखित परीक्षा में पहले दिन 468 अभ्यार्थियों ने भाग लिया, जबकि 546 छात्रों की यह परीक्षा होनी थी। पहली से सात दिसंबर तक यह परीक्षा चलेगी। मुख्य लिखित परीक्षा में दो कोरोना संक्रमित अभ्यर्थी भी शामिल हुए। उन्होंने सोलन और मंडी में बने कोविड केयर सेंटर पर परीक्षा दी। उनकी परीक्षा के दौरान वीडियोग्रॉफी भी हुई। इसके अलावा अन्य परीक्षा केंद्रों में भी लिखित परीक्षा सुचारू रूप से आयोजित हुई।
परीक्षा के पहले दिन अभ्यर्थियों को अपने साथ ऑनलाइन रिक्रूटमेंट एप्लिकेशन, आयु की प्रमाणिकता के लिए दसवीं कक्षा का प्रमाण पत्र, ग्रेजुएशन की डिग्री, एससी, एसटी और ओबीसी का प्रमाणपत्र, सामान्य वर्ग में आर्थिक तौर पर कमजोर वर्ग का प्रमाणपत्र, फ्रीडम फाइटरों के परिजनों का प्रमाण पत्र्, सरकारी नौकरी करने वालों को एनओसी और एक्स सर्विसमैन को अपनी नौकरी छोड़ने का प्रमाणपत्र साथ में लाने के निर्देश दिए थे और अभ्यर्थियों द्वारा लाए गए दस्तावेजों की वैरिफिकेशन भी हुई। पहले दिन इन दस्तावेजों को परीक्षा केंद्र में जमा न करवाने वाले अभ्यर्थियों की पात्रता रद्द कर दी गई है। फिलहाल दो दिसंबर को निबंध की परीक्षा सुबह दस से दोपहर एक बजे तक, तीन दिसंबर को जनरल स्टडीज-1 की परीक्षा सुबह दस से दोपहर एक बजे तक, चार दिसंबर को जनरल स्टडीज-2 विषय की परीक्षा सुबह दस से दोपहर एक बजे तक, पांच दिसंबर को जनरल स्टडीज-3 विषय की परीक्षा सुबह दस से एक बजे तक, सात दिसंबर को ऑप्शनल पेपर-1 की परीक्षा सुबह नौ से दोपहर 12 बजे तक और ऑप्शनल पेपर-2 की परीक्षा दोपहर दो से चार बजे तक आयोजित होगी। मंगलवार को अंग्रेजी विषय की परीक्षा सुबह नौ से 12 बजे तक आयोजित हुई, जबकि हिंदी विषय की परीक्षा दोपहर दो से पांच बजे तक हुई। शिमला व धर्मशाला में बने परीक्षा केंद्र में से शिमला में तीन स्थानों पर परीक्षा केंद्र और धर्मशाला में एक परीक्षा केंद्र बनाया है। प्रदेश लोक सेवा आयोग में संजौली कालेज, राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक स्कूल कसुम्पटी में बना है। इसके अलावा धर्मशाला कालेज में केंद्र बनाया है।