अतिक्रमण हटाने गई टीम के कर्मी से अभद्र व्यवहार

By: Dec 18th, 2020 12:10 am

कार्यालय संवाददाता-नालागढ़ नालागढ़ शहर में अतिक्रमण हटाओ अभियान की चल रही मुहिम के तहत तीसरे दिन अतिक्रमण हटाने गई परिषद की टीम के एक कर्मचारी के साथ अभद्र व्यवहार किया गया है। मामले ने तूल पकड़ लिया है और अब नगर परिषद द्वारा इसकी शिकायत पुलिस थाना नालागढ़ में की गई है। हालांकि नगर परिषद की ईओ आईएएस प्रोबेशन अधिकारी रीतिका जिंदल भी इस दौरान टीम की अगवाई कर रही थी। नगर परिषद के मुताबिक टीम द्वारा रेहड़ी-फड़ी धारकों को स्ट्रीट वेंडिंग जोन में रेहड़ी-फड़ी लगाने के लिए समझाया जा रहा था तो इस दौरान नगर परिषद के एक कर्मचारी के साथ बहसबाजी करते हुए अभद्र व्यवहार किया गया। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने इसकी जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार नालागढ़ शहर में अतिक्रमणकारियों को हटाने की चल रही कवायद के तहत तीसरे दिन गुरुवार को परिषद की ईओ की अगवाई वाली टीम बाजार में उतरी और रेहड़ी-फड़ी धारकों को हटाने का कार्य आरंभ किया।

इसी दौरान रेहड़ी फड़ी धारकों को परिषद द्वारा चिहिन्त किए गए स्ट्रीट वेंडिंग जोन में जाने के लिए कहा गया, लेकिन उनमें से कुछ यह मानने को तैयार नहीं हुए और इस दौरान रेहड़ी फड़ी धारकों ने परिषद के एक कर्मी के साथ अभद्र व्यवहार किया, जिसके बाद वहां आसपास के लोग भी एकत्रित हो गए। बता दें कि शहर में अतिक्रमणकारियों ने इतने पैर पसार दिए है कि शहर की सड़कें तंग होकर रह गई है, जिससे लोगों को बाजार में आवाजाही करने में काफी मुश्किलें झेलनी पड़ रही है और रही सही कसर दुकानदारों ने फुटपाथों के आगे सामान लगाकर पूरी कर दी है, जिन्हें भी परिषद द्वारा हटवाया जा रहा है। नगर परिषद की ईओ रीतिका जिंदल ने कहा कि बाजार से अतिक्रमण हटाने को तीसरे दिन गई टीम के एक कर्मी के साथ कुछ रेहड़ी फड़ी धारकों ने अभद्र व्यवहार किया है, जिसकी शिकायत नालागढ़ पुलिस थाना को कर दी है। उधर, पुलिस अधीक्षक रोहित मालपानी ने कहा कि परिषद की ओर से आई शिकायत की जांच की जा रही है।


Keep watching our YouTube Channel ‘Divya Himachal TV’. Also,  Download our Android App